Almora-news: चीनाखान, धारानौला में कोतवाली अल्मोड़ा ने लगाई जागरुकता चौपाल
विभिन्न विषयों की लाभप्रद जानकारियों से लाभान्वित हुए लोग
देवेन्द्र पींचा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षकों/थानाध्यक्षों, एसओजी/एएनटीएफ प्रभारियों को जनपद के स्कूलों, काँलेजों, नगर, कस्बों, ग्रामीण क्षेत्रों में नशा मुक्त अभियान के तहत वृहद जनजागरुकता अभियान चलाने के निर्देश दिये गये हैं।
जिस क्रम में आज दिनांक 12.04.2025 को अपर पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा हरबन्स सिंह व सीओ अल्मोड़ा श्री गोपाल दत्त जोशी के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अल्मोड़ा योगेश चन्द्र जोशी के नेतृत्व में प्रभारी चौकी धारानौला उ0नि0 श्री आनन्द बल्लभ कश्मीरा द्वारा चीनाखान, धारानौला में जागरुकता चौपाल लगाई गयी।
उपस्थित पार्षद ,व्यापारियों व अन्य उपस्थित लोगों को ड्रग्स के दुष्प्रभावों के बारे जागरूक कर पंम्पलेट आदि वितरित किये गये और नशा मुक्त अभियान में अपना अमूल्य योगदान देने की अपील की गई गयी।
इसके अतिरिक्त साइबर ठगी जैसे- कस्टमर केयर फ्रॉड/गुगल फ्रॉड, एनीडेक्स, क्यूआर स्कैन फ्रॉड, जॉब फ्रॉड, OLX फ्रॉड, सोशल मीडिया फ्रॉड, डिजीटल अरेस्ट फ्रॉड, KYC अपडेट, UPI(डिजीटल पेमेंट), ऑन लाइन लोनिंग फ्रॉड, साइबर बुलिंग आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी।
साथ ही यातायात नियमों, नवीन कानूनों, महिला एवं बाल अपराध व विभिन्न हेल्प लाइन नम्बरों के बारे में जानकारी दी गयी तथा सभी को बिना पुलिस सत्यापन किराएदार नहीं रखने की अपील की गयी।
इस दौरान पार्षद आवास विकास श्री विजय भट्ट, पार्षद चीनाखान श्री संजय जोशी, पार्षद मकेड़ी राहुल जोशी सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
________NEWS_______

अल्मोड़ा पुलिस की ऑपरेशन मुक्ति टीम ने बाल श्रम, भिक्षावृत्ति के विरूद्ध नगर में चलाया अभियान
देवेंद्र पींचा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा के निर्देशन में पुलिस उपाधीक्षक अल्मोड़ा / नोडल अधिकारी ऑपरेशन मुक्ति अभियान गोपाल दत्त जोशी के पर्यवेक्षण में प्रभारी AHTU निरीक्षक श्रीमती जानकी भंडारी के नेतृत्व में जनपद स्तर पर ऑपरेशन मुक्ति "भिक्षा नहीं शिक्षा दे" अभियान में जनपद की ऑपरेशन मुक्ति टीम द्वारा सत्यापन/चिन्हिकरण की कार्यवाही की जा रही हैं।
जिस क्रम में दिनांक 11.04.2025 को ऑपरेशन मुक्ति टीम द्वारा नगर भ्रमण कर ऑपरेशन मुक्ति के संदर्भ में आम जनता को जागरूक किया गया तथा स्कूल में दाखिला किए गए बच्चों के विद्यालय जाकर भौतिक सत्यापन किया गया।