Almora News: सौ किलोमीटर दूर मिली मानसिक रुप से अस्वस्थ महिला, परिजनों ने पुलिस टीम को सराहा :: Almora News: Mentally ill woman found 100 km away, family praised the police team
भतरौजखान क्षेत्र में भटक रही मानसिक रुप से अस्वस्थ महिला को 100 कि0मी0 दूर पौड़ी गढ़वाल जाकर उसके परिजनों के सकुशल सुपुर्द कर आयी थाना भतरौजखान पुलिस टीम
दिनांक 16.03.2025 की रात्रि भतरौजखान पुलिस को एक महिला भौनखाल क्षेत्र में भटकते हुए मिली जो मानसिक रुप से अस्वस्थ्य प्रतीत हो रही थी, अपना नाम पता भी नहीं बता पा रही थी जिसे सुरक्षा की दृष्टि के महिला पुलिसकर्मियों की देख-रेख में थाना भतरौजखान दाखिल किया गया।
इस पुनीत कार्य के लिए परिजनों से अल्मोड़ा पुलिस टीम को सराहा
थानाध्यक्ष भतरौजखान श्री सुशील कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा महिला के परिजनों के सम्बन्ध में सोशल मीडिया व अन्य माध्यमों से जानकारी जुटानी शुरु की गयी। टीम के अथक प्रयासों से महिला के परिजनों के बारे में जानकारी प्राप्त हुई।
जिस पर दिनांक 18.03.2025 को पुलिस टीम द्वारा निजी वाहन से महिला के निवास स्थान लगभग 100 किलोमीटर दूर थलीसैड़ क्षेत्र जनपद पौड़ी गढ़वाल में जाकर सकुशल उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया।
परिजनों द्वारा अल्मोड़ा पुलिस टीम के इस पुनीत कार्य की सराहना की गयी।
भतरौजखान पुलिस टीम-
1-अपर उ0नि0 श्री मोहन चन्द्रा, प्रभारी चौकी भौनखाल थाना भतरौजखान
2-हे0कानि0 श्री देवेन्द्र गोस्वामी
3-म0कानि0 सुश्री पूजा देवी