• Sat. Feb 22nd, 2025

    Almora News: तो यह है नगर की बड़ी समस्याएं, ग्रीन हिल्स ट्रस्ट का स्वच्छता संकल्प यात्रा का समापन

    अल्मोड़ा। एक माह तक चलने वाली स्वच्छता संकल्प यात्रा का प्रारंभ ग्रीन हिल्स ट्रस्ट द्वारा 18 नवम्बर को मुरली मनहोर वार्ड के मुरली मनहोर मंदिर से किया गया था और कल 17 दिसंबर को स्वच्छता संकल्प यात्रा का समापन भी इसी मंदिर के पप्रांगण में किया गया| यात्रा का आयोजन इसी उद्देश्य से किया गया था कि वार्ड वार लोगों की समस्याओं को जाना जा सके और इनके उन्मूलन के लिए उनके पास कोई सुझाव हों तो उन्हें भी रिकॉर्ड किया जा सके| ताकि आने वाले समय में गठित होने वाली नगर निगम बोर्ड को इन समस्याओं और स्थानीय निवासियों द्वारा सुझाये गए उपयों से अवगत कराया जा सके| घर घर जा कर करी गई चर्चा में न केवल समस्याओं पर बात करी गई अपितु लोगों को अपने शहर के प्रति कर्तव्यों के लिए भी अवगत कराया गया | जिससे आने वाले समय में अल्मोड़ा की स्वच्छ छवि को सामने लाया जा सके|एक माह तक चली इस यात्रा के माध्यम से अल्मोड़ा शहर के सभी वार्डों में घर घर जाकर भ्रमण किया और घर जाकर लोगों से उनके मोहल्ले से सम्बंधित जिसमे कूड़े के निस्तारण से लेकर आवारा पशुओं की समस्याओं तथा स्ट्रीट लाइट, नशे की समस्याओं के सम्बन्ध में बात करी गई|

    शहर के कई सरकारी एवं गैरसरकारी विद्यालयों में भी जाकर इन समस्याओं के बारे में बात करी गयी ताकि विद्यार्थी भी समस्याओं के बारे में अवगत होकर अपनी राय दे सकें| इस यात्रा के माध्यम से विभिन्न वार्डों के चार हज़ार से अधिक लोगों से संपर्क किया गया और अलग अलग वार्डों की समस्याओं की अलग अलग समस्याएं हैं| परन्तु पूरा अल्मोड़ा बंदरों एवं गन्दगी की समस्या से बहुत अधिक त्रस्त है|पाताल देवी, एन टी डी, गणेशी गैर, एवं राजपुरा-भ्यारखोला की सघन वाल्मीकि बस्तियां एक तरफ सीवर लाइन की कमी से जूझ रहीं हैं तो दूसरी तरफ उनके घरों का नियमितीकरण उनकी प्राथमिक समस्या है| जहाँ शहर के सभी लोगों का सुझाव रहा है की कम से कम शहर के मुख्य बाजारों में पानी की व्यवस्था सहित साफ़ सुथरे सार्वजनिक शौचालयों का होना अति आवश्यक है| इस यात्रा में करे गए संवाद में जिस उत्साह के साथ जनता का सहयोग प्राप्त हुआ तथा समस्याओ के निराकरण के सम्बन्ध में चर्चा की गई एवं संवाद कर्ताओं ने संवाद किया हम समस्त सहभागियों एवं सम्वाद्कर्ताओं के बहुत बहुत आभारी हैं| इस यात्रा में मंजू पन्त, कैप्टन जीवन वर्मा, डा जे सी दुर्गापाल, ज्योति पन्त,माया जोशी,भूषण पांडे, कविता आर्या, लता पालीवाल, प्रीति साह, दीपांशु त्रिपाठी, रोहित पांडे, भूपेंद्र वल्दिया, एडवोकेट विनायक पंत, संजय अधिकारी, रोहित पंत, हिमांक तिवारी, विमल चौहान , सागर टम्टा ,विजय भट्ट , साहिल अहमद , कमलेश परगाई , देवेश पांडेय , कृष्णा कुमार , रोहित पण्डे , राकेश आर्य का सक्रीय योगदान रहा |आज की प्रेस वार्ता में मंजू पन्त, जीवन वर्मा, रोहित पांडे, डॉ जे, सी, दुर्गापाल, भूपेंद्र वल्दिया, सागर टम्टा, कृष्ण कुमार, रोहित पन्त, भूषण पांडे अदि उपस्तिथ रहे।

    डा वसुधा पन्त९४५६७२२४२२
    All type of Computer Works and All Types of govt application etc work

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *