Almora: घटिया डामरीकरण को लेकर लोगों में नाराजगी,जिलाधिकारी ने जॉच के लिए की समिति गठित:: People are very angry about poor asphalting, District Magistrate formed a committee for investigation
अल्मोड़ा। पिछले दिनों में सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद विभिन्न समाचार पत्रों चैनलों के माध्यम से जनपद के कई मोटर मार्गो में घटिया डामरीकरण को लेकर लोगों में काफी नाराजगी बनी हुई है जनपद के विभिन्न मोटर मार्गो में हो रहे डा अमेरिका को लेकर की गुणवत्ता को लेकर सवाल उठ रहे हैं। इसके बाद जनप्रतिनिधियों ने जिलाधिकारी से इसकी जांच करने की भी मांग की गई जिस पर जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडे द्वारा जनपद के विभिन्न मोटर मार्गो में हो रहे डामरीकरण के गुणवत्ता की जांच के लिए एक समिति गठित की गई है।जिलाधिकारी आलोक कुमार पाण्डेय ने बताया कि बीते दिनों जनप्रतिनिधियों द्वारा जागेश्वर विधानसभा क्षेत्रान्तर्गत दन्या, आरासलफड़ जैती, पीपली व जैंती, भनोली मोटर मार्ग में वर्तमान में चल रहे डामरीकरण कार्यों को लेकर उठ रहे सवालों के दृष्टिगत इन तीनों मोटर मार्गों के डामरीकरण के कार्यों की जॉच कराई जाएगी।उन्होंने बताया कि प्रकरण की गम्भीरता के दृष्टिगत उक्त मोटर मार्गों में हो रहे डामरीकरण कार्यों की गुणवत्ता की जॉच के लिए समिति गठित की गयी हैं जिसमें अधीक्षण अभियन्ता लो0नि0वि0, अल्मोड़ा अध्यक्ष, अधिशासी अभियन्ता ग्रामीण निर्माण विभाग, अल्मोड़ा सदस्य, अधिशासी अभियन्ता, प्रान्तीय खण्ड लो0निवि0, अल्मोड़ा सदस्य नामित किये गये है।
उन्होंने जॉच समिति को निर्देश दिये है कि इन मोटर मार्गों के डामरीकरण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण एवं इनसे सम्बन्धित ऑगणनों/निविदा प्रपत्रों आदि का अवलोकन करते हुए अपने स्पष्ट मंतव्य सहित आख्या एक सप्ताह के भीतर अनिवार्य रूप से जिलाधिकारी कार्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे।इसके साथ यह समिति तहसील जैंती, भनोली एवं लमगड़ा अन्तर्गत पी0एम0जी0एस0वाई0 द्वारा वर्तमान में संचालित नवीन मोटर मार्गों के निर्माण कार्यों एवं पूर्व निर्मित मोटर मार्गों में किये जा रहे सुधारीकरण/डामरीकरण की जॉच कर अपनी आख्या जिलाधिकारी कार्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे।