pm modi expresses grief over the tragic bus accident in Almora, Uttarakhand.
दिल्ली – उत्तराखंड के अल्मोड़ा में हुए भीषण सड़क हादसे में 36 लोगों की जान गई है। इस दुखद घटना के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने लिखा, “उत्तराखंड के अल्मोड़ा में हुए सड़क हादसे में जिन्होंने अपनों को खोया है, उनके प्रति मेरी शोक-संवेदनाएं। मैं सभी घायलों की शीघ्र कुशलता की कामना करता हूं। राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन राहत और बचाव के हर संभव प्रयास में जुटा है।”
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी इस हादसे पर शोक व्यक्त करते हुए लिखा, “उत्तराखंड के अल्मोड़ा में हुए भीषण सड़क हादसे के बारे में जानकर अत्यंत दुख पहुंचा है। इस दुर्घटना में कई लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। मैं मृतकों के परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।”
गृह मंत्री अमित शाह ने भी इस घटना पर दुख व्यक्त करते हुए कहा, “उत्तराखंड के अल्मोड़ा में हुई बस दुर्घटना अत्यंत दुःखद है। इस हादसे में अपना जीवन गंवाने वाले लोगों के परिजनों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त करता हूँ। स्थानीय प्रशासन द्वारा घायलों को त्वरित उपचार उपलब्ध कराया जा रहा है। ईश्वर से घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूँ।”
अल्मोड़ा के कुपी मोटर मार्ग पर हुई बस दुर्घटना में अबतक 36 लोगों की मृत्यु, 19 अन्य घायल। जानकारी के अनुसार, ये बस पौड़ी जिले के नैनी डांडा से रामनगर जा रही थी जो ‘गीत जागीर’ नदी के किनारे खाई में गिर गई। मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशानुसार अल्मोड़ा के मार्चुला में हुई बस दुर्घटना में गंभीर रूप से घायलों को एम्स ऋषिकेश और सुशीला तिवारी अस्पताल के लिए एयर लिफ्ट किया गया है।