अवैध शराब के विरुद्ध अल्मोड़ा पुलिस की कार्यवाही
लमगड़ा पुलिस ने 14 बोतल अवैध देशी शराब के साथ 01 अभियुक्त को किया गिरफ्तार
राम चन्द्र राजगुरु, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा के निर्देशानुसार जनपद में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी या बिक्री की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना लमगड़ा पुलिस ने कल 5 जून की रात्रि में चेकिंग के दौरान अभियुक्त आनन्द सिंह को 14 बोतल अवैध देशी शराब के साथ गिरफ्तार कर थाना लमगड़ा में आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
मामले के सम्बन्ध में थानाध्यक्ष लमगड़ा दिनेश नाथ महंत ने बताया कि अभियुक्त सरकारी ठेकों से थोड़ा-थोड़ा शराब खरीद कर अपने गांव में लोगों को अधिक दामों में बेचकर आर्थिक लाभ कमाना चाहता था, जिसे चेकिंग के दौरान पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरुद्ध पूर्व में भी थाना लमगड़ा में आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत हैं।
गिरफ्तार अभियुक्त आनन्द सिंह थाना लमगडा, जिला अल्मोड़ा का निवासी हैं।
आपराधिक इतिहास
1-Fir No-22/13 धारा 60/72 आबकारी अधिनियम
2-Fir No-09/21 धारा 60 आबकारी अधिनियम
पुलिस टीम में हे०कानि० दीपक सिंह मेहरा, कानि० भूपाल सिंह, थाना लमगड़ा शामिल रहें।