• Tue. Dec 2nd, 2025

    चोटिल निराश्रित बुजुर्ग को सहारा देकर पुलिस ने पेश की मानवता की मिसाल, मिला आशीर्वाद

    चोटिल निराश्रित बुजुर्ग माता जी का सहारा बने एसएसपी अल्मोड़ा, उनके निर्देश पर द्वाराहाट पुलिस माता जी की पालकी बन उपचार के लिए लाई अस्पताल ,दो सप्ताह से चल रहा है उपचार, द्वाराहाट पुलिस कर रही है माता जी की देखभाल

    अल्मोड़ा। थाना द्वाराहाट को वृद्ध माताजी की सूचना मिली जो पैरों में चोट लगने से चल-फिरने में असमर्थ थीं। सड़क से 1.5 किमी ऊपर पैदल चलकर उन्हें गोद में उठाकर सड़क मार्ग तक लाये। अपनी गाड़ी से उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया, जहाँ रोज जाकर माता जी की देखरेख की जा रही है।

    दिनांक- 10.02.2023 को प्रदीप कुमार राय, एसएसपी अल्मोड़ा को सूचना मिली कि द्वाराहाट बग्वालीपोखऱ क्षेत्र के ग्राम डोटलगांव में एक 80 वर्षीय वृद्ध महिला जयन्ती देवी अकेली रहती हैं, माताजी को गिरने से चोट लगी है और माता जी चल-फिरने में असमर्थ है, जिनकी देखभाल के लिए कोई नही है।

    एसएसपी अल्मोड़ा ने पेश की मानवता की एक और मिशाल

    एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा मानवता दिखाते हुए तत्काल थानाध्यक्ष द्वाराहाट निरीक्षक अजय लाल साह को माता जी के घर पुलिस टीम भेजकर उनको उपचार के लिए अस्पताल लाने हेतु निर्देशित किया गया।

    SSP अल्मोड़ा के निर्देश पर मानवता के एक और पुनीत कार्य पर रवाना हुई अल्मोड़ा पुलिस टीम

    थानाध्यक्ष द्वाराहाट निरीक्षक अजय लाल साह द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए चौकी बग्वालीपोखर में नियुक्त हेड कानि0 चन्द्रप्रकाश, कानि0 सुन्दर सिंह व कानि0 नन्दकिशोर को निजी वाहन से बुजुर्ग माता जी जयन्ती देवी को अस्पताल लाने हेतु उनके घर ग्राम डोटलगांव भेजा गया। कर्म0गणों द्वारा लोगों से माता जी के सम्बन्ध में पूछताछ की गयी तो माता जी का घर चौकी बग्वालीपोखर से 08 किमी0 आगे तथा सड़क से 1.5 किमी ऊपर पैदल मार्ग होना बताया गया। पुलिस टीम उक्त सफर तय कर बुजुर्ग माता जी के घर पहुँची जहाँ माता जी अपने घर पर मौजूद थी और माता जी के सिर, चेहरे और पांव में गिरने से लगी चोटों के काफी गहरे घाव बने हुए थे, जिनका उपचार ना होने के कारण इंफेक्शन हो रहा था और हाथ में सूजन आई थी व माता जी चलने फिरने की अवस्था में नही थी। पुलिस टीम द्वारा माता जी को समझा बुझाकर उपचार के लिए अपने साथ अस्पताल चलने हेतु मनाया गया।

    गाँव के पैदल रास्तों में पुलिस टीम बनी बुजुर्ग माता जी की पालकी

    पुलिस टीम द्वारा बुजुर्ग माता जी को गांव के संकरे पैदल रास्तों से गोद में उठाकर सड़क मार्ग तक लाया गया तथा सड़क मार्ग से अपनी गाड़ी में बैठाकर उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र द्वाराहाट लाकर अस्पताल में उपचार हेतु बुजुर्ग माता जी को भर्ती कराया गया।

    थानाध्यक्ष द्वाराहाट ने माता जी के लिए खरीदे कपड़े

    माता जी ने फटे पुराने कपड़े पहने थे जिन्हें देख थानाध्यक्ष द्वाराहाट निरीक्षक अजय लाल साह द्वारा बुजुर्ग माता जी के लिए नये कपड़े खरीदे गये जिन्हें महिला नर्स द्वारा माता जी को पहनाया गया।

    एसएसपी अल्मोड़ा के निर्देश पर द्वाराहाट पुलिस उपचार के दौरान निस्वार्थ भाव से कर रही है माता जी की सेवा

    एसएसपी अल्मोड़ा रोजाना जान रहे है माता जी का हाल-चाल

    चिकित्सकों द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र द्वाराहाट में बुजुर्ग माता जी जयन्ती देवी का निरन्तर उपचार किया जा रहा है। बुजुर्ग माता जी दिनांक- 10.02.2023 से सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र द्वाराहाट में उपचाराधीन है थानाध्यक्ष द्वाराहाट निरीक्षक अजय लाल साह द्वारा पुलिस कर्मियों के साथ प्रतिदिन अस्पताल जाकर माता जी की खैर खबर ली जा रही है तथा थाना द्वाराहाट से माता जी को सुबह व साय दोनों समय का खाना खिलाया जा रहा है।
    पुलिस की देखभाल से खुश होकर माता जी दे रही आशीर्वाद
    माता जी के पूर्ण रुप से स्वस्थ होने व अस्पताल से डिस्चार्ज होने के उपरांत अग्रिम आवश्यक कार्यवाही की जायेगी।

    By swati tewari

    working in digital media since 5 year

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *