अल्मोड़ा पुलिस के थाना धौलछीना ने ओवरलोडिंग में वाहन डंपर किया सीज
श्रीमती रचिता जुयाल, एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा जनपद के समस्त थाना/चौकी प्रभारियों, निरीक्षक/उ0नि0 यातायात व इण्टर सेप्टर प्रभारी को सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु शराब पीकर वाहन चलाने, ओवरलोडिंग/ओवरसवारी,ओवर स्पीड/रैश ड्राइविंग करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिये गये है।
कल मंगलवार11 अप्रैल को धौलछीना पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान वाहन संख्या- यूके 04 सीबी 4668 डंपर के चालक द्वारा वाहन में भार क्षमता से अधिक सामग्री (ओवरलोड) परिवहन करने पर वाहन डंपर को मौके पर सीज किया गया।
All type of Computer Works and All Types of govt application etc work