• Sat. Dec 14th, 2024

    वेब फ़ास्ट न्यूज़

    पल- पल की खबर, पल भर में . . .

    टेण्डरों में अनियमितता को लेकर चढ़ा सभाषद का पारा, अविलम्ब जांच कर कार्यवाही की करी मांग

    Byswati tewari

    Sep 21, 2023 #almora news


    अल्मोड़ा-आज बालेश्वर वार्ड सभाषद एवं जिला योजना समिति के सदस्य जगमोहन बिष्ट ने पुनः अधिशासी अभियन्ता प्रान्तीय खण्ड लोक निर्माण विभाग अल्मोड़ा को पत्र सौंपकर टेण्डरों में हुई अनियमितताओं की जांच की मांग के साथ उक्त टेण्डर निरस्तीकरण की कार्यवाही की मांग की है।सौंपे पत्र में उन्होंने कहा है कि वार्ड बालेश्वर में बालेश्वर मन्दिर ढूंगाधारा से बाजार की ओर सी सी मार्ग और दीवार का कार्य जिला योजना के माध्यम से करवाने हेतु टेण्डर निकले थे।जब टेण्डर खोले गये तो उक्त कार्य में टेण्डर के शेड्यूल बी में विभागीय कैशियर के हस्ताक्षर और मोहर नहीं थे तथा शेड्यूल बी में ठेकेदार का नाम भी नहीं था। क्योंकि शेड्यूल बी में कैशियर के हस्ताक्षर,मोहर,जी एस टी एवं ठेकेदार का नाम होता है।जिससे प्रतीत होता है कि शेड्यूल बी टेन्डर खोलते समय बदल दिया गया।उन्होने आरोप लगाते हुए कहा कि जिसमें किसी विभागीय कर्मचारी की इस धांधली में संलिप्तता प्रतीत होती है।पत्र के माध्यम से उन्होंने मांग की है कि उक्त प्रकरण में कर्मचारी की संलिप्तता की जांच की जाए तथा इस टेण्डर को निरस्त कर दोबारा निविदा निकाली जाए एवं जिला योजना के अन्य टेण्डरों की भी जांच की जाए।इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि दिनांक 19 सितम्बर को जिस स्थान पर टेंडर खोले गये थे उसकी सी सी टी वी की भी जांच की जाए जिससे कि धांधली करने वाले का पता लग सके तथा धांधली करने वाले कर्मचारी को बर्खास्त किया जाए। उन्होंने कहा है कि तथा जिले में प्रान्तीय खण्ड से बिना टेंडर सेलेक्शन बान्ड में हो रहे कार्यों की गुणवत्ता की भी जांच की जाय तथा तथा बालेश्वर वार्ड के अन्य टेंडरों की भी जांच की जाय।

    All type of Computer Works and All Types of govt application etc work

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *