Almora (दुःखद): जेसीबी मशीन पर मालवा आने से चालक की मौत :: (sad): Driver dies after coming under Malwa on JCB machine
अल्मोड़ा तहसील द्वाराहाट क्षेत्र बड़ी खबर सामने आ रही है । ग्राम असगोली से ग्राम पैठानी में मलबे में दबने से एक की मौत हो गई ।आप को बता दे की पीएमजीएसवाई के अंतर्गत सड़क निर्माण का कार्य चल रहा था। सड़क निर्माण हेतु ग्राम घूने ग्राम सभा सिमल गांव तहसील द्वाराहाट में पंचघाटी कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा रोड कटिंग के दौरान सुबह करीब 8:30 बजे अचानक जेसीबी पर मलवा आने से जेसीबी चालक के दब जाने की सूचना मिली तहसीलदार के नेतृत्व में राजस्व व थानाध्यक्ष द्वाराहाट अवनीश कुमार के पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची।

चालक करतार सिंह पुत्र राम सिंह निवासी ग्राम झारकुड़ी जनपद नूह हरियाणा गंभीर रूप से घायल हो गया,जिसकी संभावित मृत्यु हो गई थी, मौके से मलवा हटाकर गंभीर रूप से घायल चालक को CHC द्वाराहाट भेजा गया,जहां चिकित्सकों द्वारा उपरोक्त को मृतक घोषित कर दिया गया है।
