Almora-news: 12 अप्रैल 2025 तक जनपद में खराब रहेगा मौसम, जिलाधिकारी ने अधिकारियों को दिए निर्देश :: Almora-news: The weather will remain bad in the district till April 12, 2025, the District Magistrate gave instructions to the officials
अल्मोड़ा, 10 अप्रैल 2025 (सूचना) जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी विनीत पाल ने बताया कि भारत मौसम विज्ञान केन्द्र, देहरादून द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार 10 अप्रैल से 12 अप्रैल 2025 तक जनपद में कहीं-कही भारी वर्षा/कुछ जगह भारी से भारी वर्षा तथा कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने/ओलावृष्टि होने की तीव्र संम्भावना व्यक्त की गयी है।
जिसके दृष्टिगत जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय ने जनपद में समस्त ईकाइयों को तत्परता बरतने एंव सजग रहने के साथ ही किसी भी आपात स्थिति का सामना करने हेतु समस्त आवश्यक उपाय किये जाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने संबंधितों उपजिलाधिकारियों, तहसीलदारों समेत अन्य अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसी भी विकट परिस्थिति में कार्मिकों को सतर्कता का उच्चस्तर बनाये रखें।
आपातकालीन न• अवगत कराये जाए
खोज, बचाव एवं अन्य संबन्धित कार्यों के लिए उत्तरदायी समस्त कार्मिकों को तैयार रखने, वृक्ष गिरने से अवरूद्ध हुये मार्गों खोलने, क्षति आदि के सम्बन्ध में जिला आपातकालीन परिचालन केन्द्र के दूरभाष न० (05962-237874,237875) एवं मो०नं० 7900433294 पर तत्काल अवगत कराने सम्बन्धी आवष्यक कार्यवाही हेतु निर्देश दिए हैं।उन्होंने कहा कि कोई भी अधिकारी अपना फोन बंद नहीं रखें तथा बिना अनुमति के कार्य क्षेत्र न छोड़ें।जिला सूचना अधिकारी अल्मोड़ा।