अल्मोड़ा: हिन्दी पत्रकारिता दिवस को लेकर अल्मोड़ा प्रेस क्लब में गोष्ठी
अल्मोड़ा।शुक्रवार को प्रेस क्लब में हिन्दी पत्रकारिता दिवस के उपलक्ष्य में गोष्ठी की गई जिसमें वर्तमान पत्रकारिता और पत्रकारिता का बदलता स्वरूप को लेकर पत्रकारो ने परिचर्चा की जिसमें सोसल मीडिया और वैप मिडिया को भी जिम्मेदार माना गया। कार्यक्रम में पत्रकार पीसी तिवारी, जगदीश जोशी, जगजीवन बिष्ट, दिनेश भट्ट, शिवराज कपकोटी, रमेश जोशी,किशन जोशी , भुवन जोशी, दया कृष्ण कांडपाल, प्रकाश पाण्डेय, अमित उप्रेती, गोपेश उप्रेती, शिवेंद्र गोस्वामी, हिमांशु लटवाल आदि पत्रकार उपस्थित थे।
All type of Computer Works and All Types of govt application etc work