अल्मोड़ा: इन दिनों प्रदेश में लव जिहाद व लैंड जिहाद की खबरें उफान पर है। प्रदेश ही नहीं पूरे देश में यह चर्चा का विषय बना हुआ है। इसी क्रम में भैसियाछाना विकास खण्ड के समाजिक कार्यकर्ता प्रताप सिंह नेगी ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेज कर इसे रोकने की मांग उठाई हैं।
उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से लिखा
सेवा में,
माननीय मुख्यमंत्री महोदय
उत्तराखंड सरकार (देहरादून)
विषय-उतराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों व शहरी क्षेत्रों में लव जिहाद व लैंड जिहाद की घटनाओं के रोकथाम के संबंध में ज्ञापन।
मान्यवर,
विनम्र निवेदन है उत्तराखंड राज्य में पर्वतीय क्षेत्रों व शहरी क्षेत्रों में लव जिहाद व लैंड जिहाद रुकने का नाम नहीं ले रहा है।
मान्यवर उतराखड के चार धाम व तीर्थ स्थलों में व पर्वतीय क्षेत्रों के जागनाथ, बागनाथ,हरिद्वार, रीषेकेष,रद्रप्रयाग आदि अराध्य देवी देवताओं के मंदिरों के आस पास बहारी लोगों के द्बारा दुकान व फड़ आदि छोटे मोटे दुकानों को किराये पर देने व सरकारी जमीन पर बैठने के लिए कोई ना कोई कानून निकालने का प्रावधान कीजिए।अगर अभी कोई कारवाई नहीं की गई तो आने वाले भविष्य में उत्तराखंडियों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ सकता है।
मान्यवर आये दिन कुमाऊं गढ़वाल,ही नहीं बल्कि देहरादून में भी लब जिहाद के मामले बडते जा रहें हैं।
विगत वर्ष में लब जिहाद के मामले 78थे लेकिन ये पांच महीने में 46लब जिहाद के मामले सामने आए हैं। हमारी मातृभूमि की मात्र शक्ति कहां सुरक्षित है अगर कोई अपनी बच्ची को स्कूल भेजते हैं तो नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर लव जिहाद के चक्कर में भगाने का प्रयास हो रहा है।अगर आस पास किसी को दुकान या कमरा किराए में देते हैं तो किसी ना किसी बहाने से कोई भी बहिन बेटियों को अपने जाल में फंसाकर बहला फुसलाकर लव जिहादियों द्वारा आये दिन बारदात होती जा रही है। दूसरी तरफ छोटे मोटे काम करने वाले एक दो साल किराये पर रहते है,बाद में सड़क के इनारे किनारे सरकारी जमीनों पर कब्जा करके लैड जिहाद के प्रयास करते रहते हैं।
अत: माननीय मुख्यमंत्री से विनम्र निवेदन है कृपया करके उतराखड में लव जिहादियों के लिए व सरकारी जमीन में कब्जा करने वाले लैंड जिहादियों के लिए सख्त से कारवाई की जाय। अन्यथा उत्तराखंड में लब जिहाद व लैड जिहाद बडता रहेगा
भवदीय
प्रताप सिंह नेगी समाजिक कार्यकर्ता विकास खंड भैसियाछाना जिला अल्मोड़ा
दिनांक 16/6/23
