अल्मोड़ा से जुड़ी ख़बर आयी है जहाँ एक बुजुर्ग महिला की मदद कर लोगों ने दिया मानवता का परिचय। मंगलवार दिन में न्यू इंदिरा कॉलोनी खत्याड़ी निवासी दीपचंद कांडपाल अपनी बुजुर्ग माता के साथ अपनी बहन को देखने जिला अस्पताल की ओर आ रहे थे। अचानक से अल्मोड़ा हल्द्वानी टैक्सी स्टैंड गुरुद्वारा के पास उनकी माताजी सड़क के पास गिर पड़ी जिससे उनको गहरी चोट आ गई ।

बिना समय गवाएं मदद को दौड़े वाहन चालक
पास से ही गुजर रहे टैक्सी चालकों और यातायात पुलिस के इंटरसेप्टर वाहन चालक ललित बिष्ट ने यह हादसा देखा, बुजुर्ग अम्मा के सिर पर गहरा घाव हो गया था जिससे अत्यधिक मात्रा में खून बह रहा था

उन्होंने बिना समय गवाए टैक्सी चालकों ,स्थानीय लोगो की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया जहां उनका उपचार किया गया। इंटरसेप्टर चालक ललित बिष्ट और टैक्सी चालकों की इस सराहनीय कार्य की लोग भूरी भूरी प्रशंसा कर रहे हैं।
