• Wed. Nov 12th, 2025

    अल्मोड़ा: छात्र नेता गौरव सतवाल ने कुलपति को सौंपा ज्ञापन,परीक्षा आवेदन भरने में आ रही समस्याओं से कराया रूबरू

    अल्मोड़ा। सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय
    अल्मोड़ा में एन ई पी के तहत वर्तमान में
    प्रथम सेमेस्टर के विद्यार्थियों को परीक्षा
    आवेदन भरने में आ रही समस्याओं को
    लेकर छात्रों ने विश्वविद्यालय के कुलपति
    जगत सिंह बिष्ट को ज्ञापन सौंपा।
    छात्र नेता गौरव सतवाल के नेतृत्व में  सौंपा  ज्ञापन
    छात्र नेता गौरव सतवाल के नेतृत्व में छात्रों ने विश्वविद्यालय के कुलपति से मिलकर ज्ञापन दिया। इस
    ज्ञापन में छात्रों ने मांग की कि विश्वविद्यालय
    के एन आई पी प्रथम सेमेस्टर के विद्यार्थियों
    को परीक्षा आवेदन भरने में कई समस्याओं
    का सामना करना पड़ रहा है साथ ही बहुत
    से विद्यार्थियों के आई कार्ड में इनरोलमेंट
    नंबर नहीं चढ़े हैं जिससे विद्यार्थी परेशान हैं।
    उन्होंने कहा कि छात्रों को आ रही समस्या
    का शीघ्र संज्ञा लेते हुए इसका समाधान
    किया जाए इस पर विश्वविद्यालय के
    कुलपति ने छात्रों से कहा कि शीघ्र ही उनकी
    समस्याओं का समाधान किया जाएगा

    मौजूद रहे
    ज्ञापन देने वालों में नीरज नेगी, विवेक
    तिवारी, अशोक सिंह मनोज सिंह, कल्पना
    रावत आरती रावत, भावना नेगी आदि छात्र
    मौजूद रहे।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *