• Sat. Nov 15th, 2025

    सड़क किनारे गिरे व्यक्ति के लिए देवदूत बनी अल्मोड़ा ट्रैफिक पुलिस

    अस्पताल पहुचाकर बचाई घायल व्यक्ति की जान,
    उपचार के बाद सकुशल पहुचाया निवास स्थान

    अल्मोड़ा – टैक्सी स्टेण्ड तिराहा पर ड्यूटी में मौजूद इण्टरसेप्टर प्रभारी अयूब अली को एक बालिका द्वारा सूचना दी कि एक व्यक्ति बेसुध होकर घायल अवस्था में सड़क किनारे गिरा है, जिनके सिर से खून बह रहा है। उक्त सूचना पर निरीक्षक यातायात गणेश सिंह हरड़िया व इण्टरसेप्टर प्रभारी अयूब अली द्वारा हमराही कानि0 राजेन्द्र नाथ को साथ लेकर तत्काल मौके पर पहुंचकर मुर्छित घायल व्यक्ति को उपचार हेतु जिला चिकित्सालय अल्मोड़ा पहुंचाया गया।
    घायल व्यक्ति वीर सिंह निवासी पाताल देवी अल्मोड़ा के सिर से अत्यधिक खून बह रहा था, चोट गंभीर होने के कारण इमरजेन्सी में चिकित्सकों द्वारा उपचार किया गया। घायल व्यक्ति के पेंट की जेब में 15,700/- रुपये व एटीएम कार्ड था।
    उपचार के बाद परिजनों से सम्पर्क कर उनको जानकारी दी गयी व टेक्सी चालक आनन्द रावत की सहायता से उनके घर पहुचाया गया तथा धनराशि 15,700/- रुपये व एटीएम कार्ड सकुशल उनकी पत्नी के सुपुर्द किये गये।
    परिजनों द्वारा अल्मोड़ा पुलिस के मानवता के इस अमूल्य कार्य के लिए आभार व्यक्त किया गया।

    By D S Sijwali

    Work on Mass Media since 2002 ........

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *