Almora University: डोलिडाना मंदिर भ्रमण से मिला सेवा, शिक्षा और भक्ति का संगम समुदायिक कार्यशाला का समापन :: SSJU Almora University: Sangam community workshop of service, education and devotion from Dolidana temple tour
अल्मोड़ा, 6 मई। शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित सात दिवसीय समुदायिक कार्यशाला का अंतिम दिन एक विशेष शैक्षिक एवं आध्यात्मिक अनुभव के रूप में संपन्न हुआ। इस अवसर पर विभागाध्यक्ष एवं डीन महोदया के मार्गदर्शन में छात्र-छात्राओं तथा संकाय सदस्यों ने मां जगदंबा डोलिडाना मंदिर, अल्मोड़ा का शैक्षिक भ्रमण किया। यह यात्रा न केवल एक धार्मिक स्थल की भौगोलिक और सांस्कृतिक जानकारी प्रदान करने वाली रही, बल्कि छात्रों में सामाजिक सहभागिता, सेवा भाव एवं समूह कार्य की भावना को भी प्रबल करने वाली सिद्ध हुई।
डोलिडाना मंदिर, जो क्षेत्र की प्रसिद्ध मंदिर मां जगदंबा का मंदिर माना जाता है, समुदायिक चेतना, लोक श्रद्धा और संस्कृति का जीवंत प्रतीक है। मंदिर परिसर में विद्यार्थियों ने स्वच्छता अभियान चलाया और मंदिर में सभी ने सामूहिक रूप से प्रार्थना, भजन एवं भक्तिगीतों का आयोजन किया, जिससे आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार हुआ। विशेष बात यह रही कि भोजन सभी ने मिल-जुलकर मंदिर में भोज प्रसाद के रूप में स्वयं बनाया और परोसा, जिससे सहयोग, आत्मनिर्भरता और सहअस्तित्व की भावना को बल मिला।
इस अवसर पर कुलसचिव डॉ. डी.एस. बिष्ट की गरिमामय उपस्थिति ने कार्यक्रम को विशेष ऊर्जा प्रदान की। उन्होंने विद्यार्थियों और शिक्षकों के प्रयासों की सराहना की। समापन दिवस पर डॉ. संगीता पंवार, डॉ. नीलम, डॉ. चाम्याल, डॉ. सुन्दीप, डॉ. अंकिता, डॉ. पूजा, डॉ. ममता कांडपाल, डॉ. मनोज कार्की, डॉ. मनोज आर्य एवं डॉ. विनीता व अन्य कर्मचारियों की सक्रिय सहभागिता रही। सभी ने इस कार्यक्रम को एक प्रेरक और यादगार अनुभव बताया। शिक्षा, सेवा और संस्कृति के त्रिवेणी संगम से संपन्न हुई यह कार्यशाला, विद्यार्थियों के व्यक्तित्व विकास और सामाजिक जिम्मेदारी की ओर एक सफल प्रयास के रूप में हमेशा स्मरणीय रहेगी।