अल्मोड़ा: जैगन नदी में अज्ञात शव की हुई पहचान
अल्मोड़ा सेराघाट थाना धौलछीना के जैगन नदी में एक अज्ञात शव बरामद होने से सनसनी मच गयी। पुलिस द्वारा शव को पुरे 72 घंटे मोर्चरी में सुरक्षित रखा गया था। परिजनों को सूचना मिलने पर उनके द्वारा पुलिस से संपर्क किया गया। अज्ञात शव की परिजनों द्वारा तस्दीक की गई। जिसकी पहचान विरेन्द्र छिपाल उर्फ बबलू उम्र-37 वर्ष पुत्र जगदीश छिपाल निवासी-नाचनी पिथौरागढ़ के रुप में हुई।परिजनों द्वारा बताया गया कि विरेन्द्र सिंह दिनांक 01 जुलाई को काठगोदाम से दोपहर 1 बजकर 30 मिनट पर नाचनी के लिये स्कूटी से निकला था। समय 4 बजे सायं कैची पहुंचने के बाद से फोन बंद आ रहा था। पुलिस टीम द्वारा स्कूटी की तलाश के लिये सर्च अभियान चलाया गया। स्थानीय लोगों को सेराघाट से लगभग 3 किमी0 अल्मोड़ा की ओर देवी मंदिर के पास गहरी खाई में स्कूटी झाड़ियों व पेड़ों में अटकी दिखाई दी। जिसे परिजनों द्वारा तस्दीक किया गया। पोस्टमार्टम के पश्चात शव को परिजनों के सुपुर्द किया गया। उक्त प्रकरण के सभी बिन्दुओं पर पुलिस द्वारा जांच की जा रही है।