अल्मोड़ा: पांच सालों से सड़क सुधार की मांग करते नाटाडोल के ग्रामीण अनिश्चितकालीन धरने को मज़बूर :: Almora: Villagers of Natadol, demanding road improvement for five years, forced to sit on indefinite dharna
अल्मोड़ा। लमगड़ा तहसील के नाटाडोल गाँव में कई सालों से सड़क की िस्थति खराब है। रोड में काफी गड्ढे है और रोड का पेंच वर्क और रोड सुधारीकरण नहीं हुआ है। ग्रामीण लंबे समय से सुधारीकरण की मांग कर रहे लेकिन कोई कार्य नहीं हुआ है।
ग्राम प्रधान पुष्पा आर्या का कहना है ” पिछले 5 वर्षों से अपने ग्राम नाटाडोल की 8 km लंबी सड़क जो कि पीडबल्यूडी के अंतर्गत आती है, को ठीक कराने के लिए प्रयासरत हूँ, सड़क पूर्णरूप से छतिग्रस्त हो चुकी है, सभी ग्राम वासियों को नित प्रतिदिन परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मैंने सभी शासन प्रशासन के स्तर पर समय समय से सड़क ठीक कराने के लिए ज्ञापन दिए हैं, किन्तु कोई सुनवाई नहीं हुई है।उन्होंने ग्राम वासियों की परेशानी को देखते हुए मजबूर होकर यह निर्णय लिया है कि वह आने वाली 4 मई 2025 को ग्राम वासियों के साथ, अनिश्चित कालीन धरना एवं आमरण अनशन पर बैठ जाएंगी और यदि कोई भी घटना घटित होती है तो उसकी जिम्मेदारी संबंधित शासन प्रशासन के अधिकारियों की होगी।