जय डानागोलू ( गोल्ज्यू ) देवता..
Almora : आज यहां जारी किया गया विज्ञप्ति में उक्रांद के जिलाध्यक्ष शिवराज बनौला ने बताया है उत्तराखंड क्रांति दल व राज्य आंदोलनकारियों द्वारा घोषित न्याय यात्रा 26 सितंबर को डानागोलू मंदिर चितई से निकाली जायेगी 26 सितंबर सोमवार को सभी कार्यकर्ता 11 बजे डानागोलू मंदिर में एकत्रित होकर गोल्ज्यू मंदिर तक जूलूस की शक्ल में पैदल यात्रा करेगे उसके बाद, घात डालने की परम्परा के अनुसार विधिपूर्वक शासन / प्रशासन के विरूद्ध लिखित घात मंदिर में डालैंगे विज्ञप्ति में बताया गया है कि सरकार की अराजकता, राज्य आंदोलनकारियों, गुरिल्लों की मांगों की उपेक्षा, कलैक्ट्रेट स्थानांतरण से जनता को हो रही कठिनाइयों के संबंध में डाली जायेगी। घात डालने के बाद आगे की रणनीति भी तैयार की जायेगी। जय डानागोलू देवता …