गृह मंत्री अमित शाह आज उत्तराखंड पहुँचे, हरिद्वार में गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में शामिल हुए।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह के उत्तराखण्ड आगमन पर हरिद्वार में स्वागत किया। इस अवसर पर उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट
, कैबिनेट मंत्री धनसिंह रावत समेत सांसद और विधायकगण मौजूद रहे।



गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के 113वें दीक्षांत समारोह में शामिल हुए शाह ने कहा स्वामी श्रद्धानंद जी ने शिक्षा को अंग्रेजों के चंगुल से बाहर निकालने के लिए परंपरागत शिक्षापद्धति को ऊर्जा देने के लिए वैदिक मूल्यों प्राचीन भारतीय संस्कृति, वेदों व उपनिषदों के ज्ञान और इसके साथ आधुनिक विषयों को जोड़ शिक्षा को परिपूर्ण बनाने का काम किया है। केंद्र सरकार की नई शिक्षा नीति में छात्र अपनी मातृभाषा में परीक्षा देकर IAS-IPS बन कर देश के विकास में अपना योगदान दे सकता है। प्रधानमंत्री ने नई शिक्षा नीति के अंदर त्रिभाषा के सूत्र के माध्यम से मातृभाषा को मजबूत किया है और आने वाले दिनों में मातृभाषा में पढ़े हुए मेधावान छात्र सम्पूर्ण देश व विश्व को रास्ता दिखाएं, ऐसा भी प्रावधान किया है
कोंग्रेस ने किया विरोध प्रदर्शन
महिला कांग्रेस उत्तराखंड द्वारा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के देवभूमि हरिद्वार आगमन पर महिला कांग्रेस उत्तराखंड की अध्यक्ष ज्योति रौतेला के नेतृत्व में काले झंडे दिखा कर विरोध प्रदर्शन किया गया।अमित गो बैक के नारे लगाकर विरोध प्रदर्शन किया गया।


ज्योति रौतेला ने कहा- भाजपा द्वारा लोकतंत्र की हत्या की गई है ऐसे लोकतंत्र के हत्यारों को देवभूमि को कलंकित करने का काम हम नहीं करने देंगे। उन्होंने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार जनहित के कार्य न कर विपक्ष की आवाज़ को दबाने का काम कर रही है लगता है प्रधानमंत्री जी, गृह मंत्री जी व सभी भाजपाई ये भूल गए है कि हिटलरशाही तो उस हिटलर की भी नही चली जो आज भाजपा कर रही है।
महिला कांग्रेस वरिष्ठ उपाध्यक्ष आशा मनोरमा डोबरियाल शर्मा ने कहा– भाजपा विपक्ष की आवाज़ दबाने का काम कर रही लगता है राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा से भाजपाई डर गए है। तभी केवल एक प्रश्न का जवाब देने से डर रहे हैं सदन स्थगित किया जा रहा है आखिर मोदी जी का अडानी जी के प्रति ऐसा कौन सा प्रेम है जिसका जवाब मोदी नहीं दे पा रहे हैं।

