अल्मोड़ा , पूर्व उप शिक्षा निदेषक विपिन चन्द्र जोशी के आकस्मिक निधन पर आज आर्य समाज मे उन्हें भावभीनी श्रद्धान्जली दी गई। स्व बिपिन चन्द्र जोशी को श्रद्धान्जली देते हुवे आर्य समाज व गौ सेवा न्यास के सचिव दयाकृष्ण काण्डपास ने कहा कि दानवीर विपिन चन्द्र जोशी अपनी सारी पैन्शन की धनराशि दान कर देते थे।


उन्होने पुष्पलता जोशी सार्वजनिक दातब्य न्यास का गठन किया तथा गौ सेवा न्यास के अध्यक्ष थे , इस अवसर पर पूरन चन्द्र तिवारी ने उन्हें भावभीनी श्रद्धान्जली दी बाल प्रहरी के संम्पादक उदय किरौला ने कहा कि स्व जोशी ने बाल गतिनिधियों के संन्चालन के लिये पचास हजार रुपये की निधि स्थापित की । जिससे प्रतिवर्ष तीन लोग सम्मानित किये जाते है । श्रीराम विद्या मन्दिर के संस्थापक सदस्य गणेश भट्ट मे कहा कि उनका श्रीराम विद्या मन्दिर के विकास मे निरन्तर सहयोग देते रहे । डा जे सी दुर्गापाल ने कहा कि स्व विपिन जोशी जरूरतमन्दों के मददगार थे । इस अवसर पर चन्द्रमणी भट्ट मे कहा कि दिखावे से दूर रहकर वे समाज की सेवा करते रहे । उन जैसा ब्यक्ति होना दुर्लभ है। आर्य समाज के प्रधान दिनेश तिवारी ने कहा कि ने अपने धन का सदुपयोग करते रहे। इस अवसर पर नवीन पाठक, पुष्पलता जोशी ट्रष्ट के सचिव भगीरथ पाण्ड़े , गिरीश जोशी ने भी उन्हे भावभीनी श्रद्धान्जली दी । एक अन्य कार्यक्रम में गौ सेवा न्यास के वरिष्ट सदस्य , पी एस सत्याल , पूर्व काग्रेस अध्यक्ष पिताम्बर पाण्ड़े , ललित मोहन पन्त , लक्ष्मण सिह ऐठानी आनन्द सिह ऐरी बिधायक मनोज तिवारी , नारायण दत्त पाण्ड़े , सुरेन्द्र सिंह बिष्ट ताराचन्द्र साह मनोज सननाल शंकर दत्त भट्ट , डे केयर , गवर्नमैन्ट पैन्शनर्श एलोशियेशन श्रीराम निद्या मन्दिर डोटियाल गांव मे भी उन्हे श्रद्धान्जली दी गई ।
