• Sat. Jul 12th, 2025

    Bageshwar घर में सेंध लगाकर चोरी करने वाले 2 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार

    ▪️ कोतवाली पुलिस द्वारा घर में सेंध लगाकर चोरी करने वाले 02 शातिर अभियुक्तों किया गिरफ्तार

    ▪️ अभियुक्तों के कब्जे से चोरी गयी धनराशि की बरामद

    दिनांक 04.07.2025 को वादी द्वारा थाना कोतवाली बागेश्वर में एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया जिसमें उनके द्वारा बताया गया कि दिनांक 28.06.2025 को किसी अज्ञात चोर द्वारा मेरे तहसील परिसर में स्थित सरकारी आवास का ताला तोड़कर 10,000/- रूपये चोरी कर लिये हैं। वादी की तहरीर के आधार पर कोतवाली बागेश्वर में मुकदमा अपराध संख्या 47/2025 धारा 305A/331(4) BNS की बढ़ोत्तरी की गयी BNS बनाम अज्ञात में पंजीकृत किया गया।
    पुलिस अधीक्षक बागेश्वर श्री चन्द्रशेखर घोडके के दिशा निर्देशन में व पुलिस उपाधीक्षक बागेश्वर श्री अजय साह के पर्यवेक्षण में चोरी करने वाले अज्ञात अभियुक्त की तलाश, गिरफ्तारी हेतु टीम गठित कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। गठित पुलिस टीम द्वारा अज्ञात अभियुक्त की तलाश, गिरफ्तारी हेतु सुरागरसी, पतारसी करते हुए स्थानीय लोगों से पूछताछ कर व थाना क्षेत्रन्तर्गत CCTV कैमरे चैक किये गए। पुलिस टीम के अथक प्रयासों से दिनांक 10.07.2025 को *अभियुक्त गण 1️⃣.पंकज कुमार उर्फ़ अनार उर्फ़ विशाल निवासी भतरौला ब्लॉक के पास बागेश्वर उम्र – 20 वर्ष व 2️⃣.शिवम कुमार उर्फ बंटी पुत्र श्री राजा बाल्मीकि निवासी बागनाथ वार्ड थाना व जनपद बागेश्वर उम्र- 19 वर्ष को धारा 305A/331(4) व बढ़ोतरी धारा 317(2)/3(5) BNS में गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त पंकज कुमार के कब्जे से 2700/- रूपये तथा अभियुक्त शिवम कुमार से 2300/- रूपये बरामद किये गये । अभियुक्तगण की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त आला नकब लोहे की सरिया व टूटा हुआ ताला बरामद किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तगण को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

    अभियुक्त पंकज कुमार उर्फ़ विशाल उर्फ़ अनार पूर्व में भी कई अपराधों में संलिप्त रहा है जिसका आपराधिक इतिहास निम्नवत है-
    1.FIR No. 47/2021 धारा 8/21 NDPS Act
    2.FIR NO- 69/2022 धारा 457/380/411 IPC
    3.FIR No- 02/2025 धारा 8/21 NDPS Act

    पुलिस टीम का विवरण-
    1.उ0नि0 मनोहर चंद
    2.उ0नि0 बलवंत सिंह कम्बोज
    3.हे0कानि0 सुरेश आर्या
    4.कानि0 राजेंद्र सिंह

    All type of Computer Works and All Types of govt application etc work

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *