• Tue. Jul 8th, 2025

    Bageshwar: भालू के हमले से पोस्टमास्टर की मौत

    बागेश्वर। जनपद के सामा-मुनस्यारी मार्ग पर मंगलवार सुबह एक हृदयविदारक घटना में 20 वर्षीय युवक यश शर्मा की मौत हो गई। मूल रूप से महेन्द्रगढ़, पानीपत (हरियाणा) निवासी यश वर्तमान में पोस्ट ऑफिस में पोस्टमास्टर के पद पर कार्यरत था और आज सुबह डाक वितरण हेतु साइकिल से निकला था।बताया गया कि मार्ग पर चलते समय अचानक एक जंगली भालू उसके पीछे लग गया।

    भालू को देखकर यश घबरा गया और उसकी साइकिल अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। गिरने के तुरंत बाद भालू ने उस पर हमला कर दिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।घटना की सूचना मिलने पर SDRF टीम कपकोट पोस्ट से उप निरीक्षक राजेन्द्र सिंह के नेतृत्व में तत्काल घटनास्थल रवाना हुई। टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर खाई में उतरकर शव को बरामद किया और स्ट्रेचर के माध्यम से मुख्य मार्ग तक लाकर जिला पुलिस को सौंपा।घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है। वन विभाग से भालू की गतिविधियों पर निगरानी और रोकथाम के लिए कदम उठाने की मांग की जा रही है। SDRF की तत्परता से शव को सुरक्षित निकालकर आवश्यक कार्रवाई के लिए पुलिस के हवाले किया गया।

    All type of Computer Works and All Types of govt application etc work

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *