अल्मोडा-शिरड़ी सांई कृपा धाम पष्चिमी पोखरखाली की समिति की बैठक में 24 से 26 जनवरी 2023 तक तीन दिवसीय 27 में बसंतोत्सव की तैंयारी को लेकर चर्चा की गई। बैठक की अध्यक्ष समिति के कार्यकारी अध्यक्ष कृष्ण मुरारी अग्रवाल ने की। बैठक का संचालन करते हुए समिति के सचिव भाश्कर लाल साह ने बताया कि समिति पिछल 26 सालों से बसंतोत्सव मनाती आ रही है इसी क्रम में 27 वें बसंतोत्सव की षुरूआत मंगलवार 24 जनवरी प्रातः सांई स्थान के साथ होगी। इसी दिन पंचकर्म की बाद सुन्दरकांड का पाठ किया जाएगा। 25 जनवरी को सांई स्नान के बाद रूद्री पाठ का अयोजन का सांई बाबा की पालकी यात्रा नगर में निकाली जाएगी जिसमें छोलिया दलों की प्रस्तुती होगी। तृतीय दिवस गुरूवार 26 जनवरी को सांई स्थान और पूजा अर्चना के बाद विषाल भंण्डारे का आयोजिन मन्दिर परिसर में किया जाएगा। उन्होंने कहा कि समिति ने जिम्मेदारी तय सदस्यों को कार्य का प्रभार सौंप दिया है। कार्यक्रम की तैयारी जोरों पर है। समिति के सचिव ने अधिक से अधिक संख्या में भक्तजनों से कार्यक्रम में प्रतिभाग करने की अपील की है। बैठक में हरिकृष्ण खत्री, मदन बिष्ट, गिरिश उप्रेती, राजेन्द्र बिष्ट, गोपाल वैष्णव, नितिन कपूर, जय गुरूरानी, विजय जोशी, हरीश काण्डपाल, राधव पंत आदि मौजूद थे।