Indian Cricket Team Player Match Fees : एक ऐतिहासिक फैसला सुनते हुए BCCI (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ) ने गुरुवार को बोर्ड ने एक नई पॉलिसी लागू करते हुए अब मैच फीस के तौर पर महिला और पुरुष क्रिकेटरों के बीच के अंतर को पूरी तरह से ख़त्म करने का निर्णय लिया हैl महिला क्रिकेटरों को बीसीसीआई की ओर से पुरुषों के समान वेतन देने की घोषणा से उनकी बल्ले बल्ले हो गई l महिला क्रिकेटरों में इसे अच्छी पहल बताते हुए उनका धन्यवाद दिया है l क्रिकेट के प्रशिक्षकों ने भी कहा कि पुरुष और महिला क्रिकेटरों में भेदभाव खत्म होगा, और बेटियां बड़ी संख्या में इस खेल को आगे बढ़ाएगी l बीसीसीआई ने कहा कि आगे से महिला और पुरुष खिलाडियों को बराबर मैच फीस मिलेगी l भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव जय शाह ने इस बात की जानकारी दी हैं l उन्होंने कहा, अब महिला क्रिकेटरों को भी पुरुष क्रिकेटरों को बराबर मैच फीस मिलेगी l मतलब अब स्मृति मांधना, हरमनप्रीत कौर जैसी खिलाड़ियों की पर मैच फीस रोहित शर्मा और विराट कोहली के बराबर होगी. इस निर्णय से महिला क्रिकेट खिलाडियों में ख़ुशी कि लहर दौड़ गयी l
All type of Computer Works and All Types of govt application etc work