यह तानाशाही फैसला है और लोकतंत्र की गरिमा के विरुद्ध- कर्नाटक
अल्मोड़ा- रविवार को प्रेस में जारी एक बयान में उत्तराखंड कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवम पूर्व दर्जामंत्री बिट्टू कर्नाटक ने महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा के उस आदेश का कड़े शब्दों विरोध किया है जिसमें उन्होंने पत्र निर्गत कर कहा है कि शिक्षकों,कार्मिकों के संगठन सोशल मीडिया एवम प्रेस में कोई बयान जारी नहीं करेंगे और केवल अधिकारी ही अपना वक्तव्य देंगे।
उन्होंने कहा कि ये आदेश संविधान,लोकतंत्र के विरुद्ध है इसे तत्काल वापस लिया जाना चाहिए।जहां शिक्षक,कर्मचारी दिन रात विभाग की सेवा में तत्पर रहते हैं वहीं उनके प्रतिनिधियों के अधिकार पर रोक लगाई जा रही है।यह तानाशाही फैसला है और लोकतंत्र की गरिमा के विरुद्ध है।
सरकार का यह आदेश कर्मचारी संगठनों के अस्तित्व पर ही प्रहार
भारत जैसे देशों में संगठन को इसलिए मान्यता दी जाती है कि वे शासन व सत्ता में लंबित मामलों के लिए संघर्षरत रहे और शासन से शासनादेश जारी करवायें।अब जब विभाग के अधिकारियों द्वारा ससमय प्रकरणों का निराकरण नहीं किया गया जा रहा है और प्रकरण लंबित रहते हैं ऐसे में संगठनों के पदाधिकारियों को भी मुश्किल होगी।पदोन्नति की ससमय व्यवस्था नहीं है।प्रधानाचार्य,प्रधानाध्यापक,प्रवक्ता के पदों पर पदोन्नति नहीं होना बहुत चिंताजनक स्थिति है।उत्तराखंड के इतिहास में जायज़ मांगों के लिए भी बयान जारी करने के फैसले पर रोक लगाना लोकतांत्रिक नहीं है इस फैसले को वापस लेना चाहिए।
उन्होंने कहा कि सरकार का यह आदेश कर्मचारी संगठनों के अस्तित्व पर ही प्रहार है। कार्मिक संगठनों द्वारा मांगों के निस्तारण के लिए शासनादेश की मांग की जाती है और धरना प्रदर्शन आंदोलन हड़ताल आदि की जाती है।भारतीय लोकतंत्र में लोकतांत्रिक व्यवस्था का यही मूल आधार है। विभाग को अपना आदेश वापस लेना चाहिए। भारतीय संविधान का भी यह आदेश अवमानना करता है।भारत में लोकतांत्रिक व्यवस्था है और अपने मांगों के समर्थन में बयान देना मांग पत्र प्रस्तुत करना संगठनों का अधिकार है।
ABOUT
वेब फ़ास्ट न्यूज़ (www.webfastnews.com ) उत्तराखंड सहित देश-विदेश की ताज़ा खबरों का एक डिजिटल माध्यम है। आप भी अपने क्षेत्र की खबर हमसे शेयर कर सकते हैं। हम आपकी खबरों को प्रमुखता से प्रकाशित करेंगे।
संपर्क करें: +91 9528401989 , 9451410582
संपादक
नाम: डी एस सिजवाली
पता: सिजवाली काम्प्लेक्स धारानौला अल्मोड़ा
दूरभाष: +91 9411333222
Email : webfastnews2u@gmail.com