• Mon. Dec 1st, 2025

    कैबिनेट फैसला – सहायक उपनिरीक्षक पदों पर प्रोन्नति का रास्ता साफ

    Dehradun – धामी सरकार की कैबिनेट में आज कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए जिसके तहत सहायक उपनिरीक्षक पदों पर प्रोन्नति का रास्ता साफ कर दिया गया है। इसके लिए नियमावली को मंजूरी दे दी गई है एवं जल्द ही 1750 पदों को प्रोन्नति के आधार पर भरा जाएगा।
    वही आज कैबिनेट की बैठक में लिए गए अन्य निर्णय में केदारनाथ में निर्माण में स्थानीय लोगो के 53 टूटे है 947 निर्माण टूटने है भवन निर्माण को तोड़कर पुननिर्माण करने की मंजूरी दी गई है, जबकि समाज कल्याण में अटल आवास योजना में धनराशि पीएम आवास योजना के बराबर धन राशि मिलेगी, पहले इसके अंतर्गत 35,38 हजार की धनराशि मिलती थी
    राज्य सरकार द्वारा पहले 32 हजार वार्षिक आय को अब बढ़कर 48 हजार किया गया

    बैठक में लिए गए अन्य निर्णय

    कैबिनेट की बैठक खत्म

    सचिव मुख्यमंत्री शैलेश बगोली ने दी कैबिनेट फैसलों की जानकारी

    26 बिंदु कैबिनेट में आये 24 पर लगी मुहर

    सड़क सुरक्षा नियमवाली में संशोधन

    सड़क सुरक्षा कोष को कम्पाउंडिंग 25% की बजाय 30% किया गया

    सड़क दुर्घटना में बढ़ाई गयी राशि

    1 लाख से बढ़ाकर 2 लाख की गई राशि

    लैंड यूज बदलने के लिए पेट्रोल पंप के लिए बदला नियम

    लैंड यूज के लिए चार्ज 75 प्रतिशत से 15 और साढ़े 7 प्रतिशत किया गया

    कृषि और कृषि कल्याण विभाग में बागवानी निशान के तहत हिलनेट योजना के तहत 25 प्रतिशत राज्य सरकार भी देगी

    समाज कल्याण विभाग के तहत अटल आवास योजना के तहत बढ़ाई गई राशि

    प्रधानमंत्री आवास योजना के बराबर की गई राशि

    शिक्षा विभाग में बाल संरक्षण आयोग की सिफारिश को किया गया लागू

    30 दिन तक कोई बच्चा बिना बताए अनुपस्थिति रहता है तो उसे अनुपस्थिति माना जाएगा

    60 दिन की जगह किया गया अनुपस्थिति को 30 दिन

    वित्त विभाग में gst के तहत रजिस्ट्रेशन वाले व्यापारियों का बढ़ाया गया दुर्घटना बीमा

    5 लाख से 10 लाख किया गया बीमा

    143 पद दिव्यांग बच्चों के लिए किए गए स्वीकृति

    पहले 47 पद थे स्वीकृति, अब 143 पद और किये गए स्वीकृति

    रुड़की विश्व विद्यालय को हरिद्वार यूनिवर्सिटी किया जाएगा नाम

    महंगाई भत्ता ओर बोनस के लिए मुख्यमंत्री का किया गया अधिकृत

    कौशल एवं सेवा विकास योजना को ऑउट सोर्सिंग एजेंसी बनाया गयादेहरादून उत्तराखंड कैबिनेट की बैठक खत्म सचिव मुख्यमंत्री शैलेश बगोली ने दी कैबिनेट फैसलों की जानकारी 26 बिंदु कैबिनेट में आये 24 पर लगी मुहर सड़क सुरक्षा नियमवाली में संशोधन सड़क सुरक्षा कोष को कम्पाउंडिंग 25% की बजाय 30% किया गया सड़क दुर्घटना में बढ़ाई गयी राशि 1 लाख से बढ़ाकर 2 लाख की गई राशि लैंड यूज बदलने के लिए पेट्रोल पंप के लिए बदला नियम लैंड यूज के लिए चार्ज 75 प्रतिशत से 15 और साढ़े 7 प्रतिशत किया गया कृषि और कृषि कल्याण विभाग में बागवानी निशान के तहत हिलनेट योजना के तहत 25 प्रतिशत राज्य सरकार भी देगी समाज कल्याण विभाग के तहत अटल आवास योजना के तहत बढ़ाई गई राशि प्रधानमंत्री आवास योजना के बराबर की गई राशि शिक्षा विभाग में बाल संरक्षण आयोग की सिफारिश को किया गया लागू 30 दिन तक कोई बच्चा बिना बताए अनुपस्थिति रहता है तो उसे अनुपस्थिति माना जाएगा 60 दिन की जगह किया गया अनुपस्थिति को 30 दिन वित्त विभाग में gst के तहत रजिस्ट्रेशन वाले व्यापारियों का बढ़ाया गया दुर्घटना बीमा 5 लाख से 10 लाख किया गया बीमा 143 पद दिव्यांग बच्चों के लिए किए गए स्वीकृति पहले 47 पद थे स्वीकृति, अब 143 पद और किये गए स्वीकृति रुड़की विश्व विद्यालय को हरिद्वार यूनिवर्सिटी किया जाएगा नाम महंगाई भत्ता ओर बोनस के लिए मुख्यमंत्री का किया गया अधिकृत कौशल एवं सेवा विकास योजना को ऑउट सोर्सिंग एजेंसी बनाया गया।

    By D S Sijwali

    Work on Mass Media since 2002 ........

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *