बैंकों के ताले तोड़ रहा था बनकर नकाबपोश
रचिता जुयाल एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा विगत दिनों जनपद के कोतवाली अल्मोड़ा, रानीखेत,थाना द्वाराहाट क्षेत्रान्तर्गत अज्ञात नकाबपोश द्वारा बैंको,पोस्ट आँफिस, बैंक एटीएम के ताले तोड़कर चोरी का प्रयास करने पर सीओ अल्मोड़ा,रानीखेत,सीओ आँपरेशन, प्रभारी निरीक्षक रानीखेत, थानाध्यक्ष द्वाराहाट व प्रभारी एएनटीएफ को मामले का अनावरण व अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु सख्त निर्देश दिये गये थे।
सीओ अल्मोड़ा विमल प्रसाद,सीओ रानीखेत टी0आर0वर्मा व सीओ आँपेरशन ओशिन जोशी के पर्यवेक्षण में चोरी का प्रयास करने वाले अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु टीमों का गठन कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
पुलिस टीमों द्वारा संदिग्ध चोर की गिरफ्तारी हेतु बैंकों, पोस्ट आँफिस,एटीएम व घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरों की गहनता से अवलोकन कर लगातार सुरागरसी-पतारसी कर जानकारी जुटाई जा रही थी,पुलिस टीम के अथक प्रयास से 4 मई को चेकिंग के दौरान वलना तिराहे के पास एक स्कूटी संख्या-UK04 AA 2535 को रोकने का इशारा किया तो स्कूटी चालक घबराकर मुड़ने लगा तो पुलिस टीम ने तत्परता से रोक लिया, संदिग्ध प्रतीत होने पर तलाशी ली गई तो उसके बैग से प्लास,पेचकश,टार्च, हेक्सा ब्लेड, आयरन कटर आदि मिला, सख्ती से पूछताछ करने पर अभियुक्त ने अपना नाम नवीन सिंह बिष्ट पुत्र बचे सिंह बिष्ट निवासी- निवासी कोटली पो०दौलाघट अअल्मोड़बताया और विगत दिनों जनपद के कोतवाली अल्मोड़ा, रानीखेत,थाना द्वाराहाट क्षेत्रान्तर्गत बैंको,पोस्ट आँफिस, एटीएम के ताले तोड़कर चोरी का प्रयास करना स्वीकार करने पर अभियुक्त को गिरफ्तार कर चोरी के दौरान प्रयुक्त की गई स्कूटी को सीज किया गया,स्कूटी पर लगे नंबर की जांच की गई तो नंबर फर्जी पाया गया, पंजीकृत अभियोगों में आवश्यक कार्यवाही की गई।
गिरफ्तार अभियुक्त–
नवीन सिंह बिष्ट पुत्र बचे सिंह बिष्ट निवासी- निवासी कोटली पो०दौलाघट अल्मोड़ा।
सभी प्रयास रहें असफ़ल
पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि वह भारतीय सेना बीआरओ में ट्रेड मैन पद पर है, कुछ महीनों पूर्व अवकाश पर आया और फिर वापस नही गया, कैसीनो की लत लग चुकी थी, जिसमें उसने काफी धनराशि गंवा दी थी, जिससे उसकी आर्थिक स्थिति काफी खराब हो गई और वह काफी कर्ज में भी डूब चुका था, जिसके चलते उसने बैंक से भी लोन लिया हुआ था। कर्ज से निजात पाने के लिए उसने चोरी का रास्ता अपनाया, बैंको,पोस्ट आँफिस, एटीएम के ताले तोड़कर चोरी का प्रयास करने लगा,जिसमें सफल नही हो पाया, आज भी चोरी करने के लिये आ रहा था,गिरफ्त में आ गया।
आपराधिक इतिहास-
1. कोतवाली अल्मोड़ा-
A. मु0अ0सं0 22/2023 धारा 379/511 भा0द0वि0
2. कोतवाली रानीखेत-
A. मु0अ0सं0 07/2023 धारा 380/420/457/468/471/511 भा0द0वि0
B. मु0अ0सं0- 11/2023 धारा 380/511/457 भा0द0वि0
3. थाना द्वाराहाट-
A. मु0अ0सं0 07/2023 धारा 379/511/427 भा0द0वि0
पुलिस टीम–
1. व0उ0नि0 सुनील बिष्ट कोतवाली रानीखेत
2. प्रभारी चौकी ताड़ीखेत कश्मीर सिंह
3. प्रभारी चौकी मजखाली मोहन सिंह सौन
4. प्रभारी एएनटीएफ सौरभ भारती
5. हे0का0 धीरेन्द्र बड़ाल –थाना धौलछीना
6. कानि0 राकेश भट्ट- एएनटीएफ/एसओजी
7. कानि0 यामीन खान -एएनटीएफ/एसओजी
8. कानि0 भूपेन्द्र पाल- एएनटीएफ/एसओजी
9. कानि0 इन्द्र कुमार – एएनटीएफ/एसओजी
10. कानि0 कमल गोस्वामी- कोतवाली रानीखेत
11. कानि0 खुशाल राम –कोतवाली रानीखेत
12. कानि0 ललित मोहन-थाना द्वाराहाट