• Sun. Feb 16th, 2025

    सीएम धामी ने नवनिर्मित एसडीआरएफ मुख्यालय भवन और फायर स्टेशन डोईवाला का उद्घाटन किया

    मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने डोईवाला के जॉलीग्रांट में एस.डी.आर.एफ वाहिनी मुख्यालय का लोकार्पण किया। एस.डी.आर.एफ वाहिनी मुख्यालय आपदा प्रबंधन और रेस्क्यू ऑपरेशन संचालित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।


    लोकार्पण के दौरान क्षेत्रीय सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक और विधायक बृजभूषण गैरोला भी मौजूद रहे।एसडीआरएफ मुख्यालय बनने के बाद पूरे प्रदेश में आपदा और दूसरे रेस्क्यू कार्यों में तेजी आएगी।
    गौरतलब हो कि जून 2013 में केदारनाथ में  आई भयावह आपदा में सेना ने रेस्क्यू कर लोगों को देहरादून एयरपोर्ट पहुंचाया था। उस समय पूरा रेस्क्यू ऑपरेशन देहरादून एयरपोर्ट से संचालित किया गया था। उस समय एयरपोर्ट की भूमि पर सेना के अस्थायी ऑफिस और आवास बनाए गए थे।एसडीआरएफ की आवश्यकता महसूस होने पर 2014 में प्रदेेश सरकार ने एसडीआरएफ का गठन कर एयरपोर्ट के पास थानो वन रेंज की भूमि उपलब्ध कराई थी। अब यहां एसडीआरएफ की भूमि पर ऑफिस और आवासीय कॉलोनियों का निर्माण हो चुका है। सभी निर्माण कार्य पूरे कर लिये गए हैं।
    इस मौके पर सीएम धामी ने कहा कि मेरे लिए बहुत हर्ष की बात है कि मुख्य सेवक के रूप में मुझे SDRF के इस न‍वनिर्मित मुख्यालय को जनता को समर्पित करने का अवसर मिला है। मैं SDRF जवानों के अदम्य साहस, वीरता, शौर्यता एवं समर्पण को हृदय से नमन करता हूं।
    आपकी कार्यकुशलता की जितनी प्रशंसा की जाए कम है‍। उसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता। आपने कठिन चुनौतियों के समय लोगों को सहारा देने का काम किया है।

    All type of Computer Works and All Types of govt application etc work

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *