देहरादून। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जिला जेल में आयोजित नशामुक्ति कार्यशाला का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा, “नशा मुक्ति बहुत महत्वपूर्ण विषय है। हमारा संकल्प है कि 2025 तक देवभूमि का एक भी व्यक्ति नशे की लत में न हो, नशे के कारण पूरा घर-परिवार बिखर जाता है।”
सज़ा पूरी कर चुके कैदियों के लिए इस बजट में प्रावधान
मीडिया से बातचीत के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा, आज मैं जिला कारागार गया था वहां मैंने कैदियों को बताया कि इस बजट में उनके लिए भी किया गया है कि जो कैदी जेल में बंद है जिनकी कोई जमानत लेने वाला नहीं है उनके लिए भी प्रावधान किया गया है।
उन्होंने कहा , 2 लाख ऐसे कैदी हैं जिनकी सज़ा पूरी हो गई है लेकिन जमानत न होने के कारण जेल में बंद है ऐसे कैदियों के लिए सरकार ने हाथ बढ़ाया है।
