अल्मोड़ा – धर्म जागरण समन्वय कुमाऊं और विक्टोरिया गोल्डन परिवार की ओर से राष्ट्र अराधक स्वामी श्रद्धानंद बलिदान दिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। मंगलवार को जिला अस्पताल में आयोजित शिविर में 11 यूनिट रक्तदान किया गया।
धर्म रक्षा दिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन
इस मौके पर कुमाऊं संयोजक अरविंद चंद्र जोशी ने कहा कि धर्म रक्षा दिवस पर इस माह अलग-अलग तिथियों में संत पूजन, हवन, भंडारे, सनातम धर्म गोष्ठी, गौ सेवा आदि कार्यक्रम संचालित किये जा रहे है। शिविर में कुमाऊं परियोजना प्रमुख मनोज सिंह पवार, मातृशक्ति जिला संयोजिका प्रो.आराधना शुक्ला, मातृशक्ति प्रमुख श्रीमती गंगा जोशी, जिला संयोजक दीपक वर्मा, नगर संपर्क प्रमुख सूरज वाणी, नगर संयोजक दीप चंद्र जोशी, जिला संघ चालक किशन गुरुरानी, नगर धर्म रक्षा संयोजक नीरज सिंह पवार, चंदन लटवाल, राहुल खोलिया, ललीत कनवाल, कमल डसीला, प्रशांत कुमार, नितिन खोलिया उपस्थित रहे।
रक्तदाताओं में धर्म जागरण समन्वय के कुमाऊं संपर्क प्रमुख सुनील कुमार, विजय भट्ट, आशीष भारती, केएस अधिकारी, मनीष टम्टा, वीरेंद्र चंद्र आर्या, गिरीश चंद्र पांडे, त्रिभुवन महर, विक्रम सिंह बिष्ट, प्रथम बोरा, नीरज सिंह पवार आदि ने रक्तदान शिविर में सहयोग किया।