देहरादून – कलियर से एक मामला सामने आया हैं पति पत्नी दोनों ने जीने मरने की कसमें साथ –साथ खाई ये क्या हुआ अब पत्नी के लिए बना जान का दुश्मन l अपने ही पति से डरकर कलियर थाने में पहुंची महिला ने अपने पति पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया हैl कलियर पुलिस इस मामले में लश्कर पुलिस से संपर्क जानकारी जुटाने के लिए कर रही है l महिला ने बताया कि उसकी शादी 2009 में वार्ड 8 निवासी एक व्यक्ति के साथ हुई दोनों के एक पुत्र और 4 पुत्री है महिला ने आरोप लगाया कि उसका पति अक्सर नशे की हालत में रहता हैं और मारपीट करता है l उसने आरोप लगाया की उसके पति का एक अन्य महिला से सम्बन्ध हैं इस कारण वह आये दिन उसके साथ मारपीट करता है सोमवार देर रात उसके साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी देने लगा महिला अपने बच्चों को छोड़कर महिला ने पुलिस को घटना की जानकारी पुलिस इस मामले में जानकारी है महिला ने बताया कि उसे लक्सर कोतवाली प्रभारी अजीत सिंह का कहना है कि मामला उनके संज्ञान में आया है मामले की जांच कर आवश्यक कार्यवाही जो भी जरुरी हो की जायेगी l
