• Sun. Nov 9th, 2025

    बागेश्वर में आज सुबह महसूस हुए भूकंप के झटके

    बागेश्वर में सोमवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप सुबह 04:49 बजे आया। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 2.5 थी। हालांकि भूकंप के झटके काफी कम तीव्रता वाले थे। राहत की बात यह है कि इस भूकंप के किसी भी तरह के जान-मान का कोई नुकसान नहीं हुआ है। उत्तराखंड में हाल के दिनों में कई बार भूकंप आया है, जो चिंताजनक है।

    इससे पहले 19 फरवरी को रात 1 बजे के करीब मध्यप्रदेश के इंदौर में भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता 3.0 थी। भूकंप का केंद्र जमीन से 10 किलोमीटर अंदर था। 19 फरवरी को ही रात 12 बजे अरुणाचल के तवांग में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *