प्रदेश के हर ब्लॉक में खोले जाएंगे अंग्रेजी माध्यम के सरकारी स्कूल :: uttarakhand news
सरकारी स्कूलों की गिरती छात्र संख्या और शिक्षा की गुणवत्ता को लेकर राज्य सरकार ने अहम कदम उठाए हैं। शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि प्रदेश के हर ब्लॉक में कुछ अंग्रेजी माध्यम के सरकारी स्कूल खोले जाएंगे, ताकि अधिक से अधिक अभिभावक अपने बच्चों को सरकारी विद्यालयों में दाखिला दिलाएं।एससीईआरटी परिसर में आवासीय भवनों और शिक्षा निदेशालय के गेट के शिलान्यास कार्यक्रम में मंत्री ने कहा कि छात्र संख्या में गिरावट के कारणों पर रिपोर्ट मंगाई गई थी। इसमें अभिभावकों ने बच्चों के लिए अंग्रेजी माध्यम और सभी विषयों के शिक्षक होने की मांग की थी।मंत्री ने इस दौरान कुल 486 लाख रुपये की लागत से बनने वाले निर्माण कार्यों का शिलान्यास किया। उन्होंने यह भी घोषणा की कि शिक्षा विभाग में दो हजार नए शिक्षकों की भर्ती की जाएगी। इसके साथ ही अब शिक्षकों की तरह अधिकारियों की भी ऑनलाइन उपस्थिति अनिवार्य होगी। इस मौके पर विधायक उमेश शर्मा काऊ और विभागीय निदेशकगण उपस्थित रहे।