• Mon. Dec 1st, 2025

    नहीं मिला मुआवजा, यहाँ खेतों में किसानों ने किया तीन दिनों तक धरना प्रदर्शन

    किसानों ने जेसीबी से गड्डे खोदने का विरोध किया


    उत्तर प्रदेश। जिला सहारनपुर गांव कांकरकुई में तीन दिनों से खेतों में किसानो ने धरना प्रदर्शन किया इस धरना प्रदर्शन में किसानों के खेतों से बिजली लाइन बिछाने के बारे में किया गया ये तीनों दिनों से धरना प्रदर्शन लंबे समय से सहारानपुर जिले के किसान अपने खेतों से बिजली लाइन डालने के लिए मुवावाजा के लिए शासन प्रशासन को अवगत करा चुके लेकिन अभी किसानों के खेतों में अनावश्यक जेसीबी से गड्डे करने पर कांकरकुई गांव व आस पास के किसानों ने जेसीबी से गड्डे खोदने का विरोध किया। और खेतों में ढाई सौ से भी ज्यादा से किसानों ने धरना प्रदर्शन करके अपने खेतों से बिजली लाइन डालने पर उचित मुवावाजा की मांग की और जेसीबी मशीन को बन्द करके तीन दिन धरना प्रदर्शन किया।

    इसी धरना प्रदर्शन के जायजा लेने के लिए सहारनपुर के उपजिलाधिकारी अधिकारी कनिष्का श्री वास्तव ने किसानों से लंबी बातचीत की किसानों समझा बुझाकर ये धरना प्रदर्शन स्थगित किया गया।


    मौके पर उपजिलाधिकारी कनिष्का श्री वास्तव ने किसानों की जायज़ मांगों पर विचार विमर्श करके सहारनपुर जिले के जिला अधिकारी अखलेस सिंह को फ़ोन पर बातचीत करके धरना प्रदर्शन रोका गया। आज 20मई को धरना प्रदर्शन करने वाले किसानों को जिला अधिकारी अखलेस सिंह ने जिला मुख्यालय सहारनपुर बुलाया है एक मीटिंग रखकर किसानों के जयाज मांगों पर विचार किया जायेगा तब तक के लिए धरना प्रदर्शन स्थगित किया गया।

    ABOUT
    वेब फ़ास्ट न्यूज़ (www.webfastnews.com ) उत्तराखंड सहित देश-विदेश की ताज़ा खबरों का एक डिजिटल माध्यम है। आप भी अपने क्षेत्र की खबर हमसे शेयर कर सकते हैं। हम आपकी खबरों को प्रमुखता से प्रकाशित करेंगे।
    संपर्क करें: +91 9528401989 , 9451410582
    संपादक
    नाम: डी एस सिजवाली
    पता: सिजवाली काम्प्लेक्स धारानौला अल्मोड़ा
    दूरभाष: +91 9411333222
    Email : webfastnews2u@gmail.com

    By D S Sijwali

    Work on Mass Media since 2002 ........

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *