• Fri. Nov 14th, 2025

    पकड़ा गया हीरो, पिछले साल अगस्त से फरार गांजा तस्कर को सल्ट पुलिस ने किया गिरफ्तार

    सल्ट पुलिस ने वारंटी गांजा तस्कर हीरो को मुरादाबाद से किया गिरफ्तार

    मामला पिछले साल 4 अगस्त 2022 का है जब चैकिंग के दौरान एक कार से 69.00 किग्रा0 अवैध गाँजा बरामद हुआ, जिसमें अभियुक्त रोहित कश्यप को गिरफ्तार किया गया और चालक चन्द्रपाल सैनी उर्फ हीरो मौके से फरार हो गया था, जिस पर थाना सल्ट में एफ0आई0आर0 न0 20/2022 एनडीपीएस एक्ट में अभियोग पंजीकृत किया गया था। फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी के लगातार प्रयास किये जा रहे थे, जिसके विरुद्ध मा0 न्यायालय द्वारा वारण्ट जारी किया गया था।

         रचिता जुयाल एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा जनपद की कमान संभालते ही जनपद में अपराधों पर लगाम लगाने के लिए समस्त सीओ/थाना/चौकी/एसओजी/एएनटीएफ टीम को प्रभारियों को अपराधियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने तथा वांछित/ईनामी अभियुक्तों की धरपकड़ अभियान में तेजी लाकर फरार चल रहे अभियुक्तों को शीघ्र गिरफ्तार करने के सख्त निर्देश दिये गये है। 
       थाना सल्ट पुलिस टीम द्वारा ठोस सुरागरसी पतारसी कर वारंटी चालक चन्द्रपाल सैनी उर्फ हीरो पुत्र बातू सिंह उर्फ बाबूराम सिंह निवासी निवासी ग्राम पृथ्वीपुर गामड़ी थाना ठाकुरद्वारा जिला मुरादाबाद को दबिश देकर कल 2 मार्च 2023 को मुरादाबाद से गिरफ्तार किया गया।

    पुलिस टीम में उ0नि0 मनोज कुमार, हे0का0 कपिल कुमार, कानि0 रवि प्रताप शामिल रहे।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *