उत्तराखंड के चमोली के जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने शुक्रवार को कहा कि जोशीमठ शहर में भूमि धंसने से प्रभावित पशुओं के लिए एक पूर्वनिर्मित गौशाला तैयार की गई है।
डीएम खुराना ने कहा कि जोशीमठ नगर पालिका के अंतर्गत आने वाले सुनील क्षेत्र में शेड(सायबान) तैयार कर यहां पशुओं के रहने के लिए आवश्यक व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा, “जिन पशुपालकों के गौशाला क्षतिग्रस्त हो गए हैं, उन्हें इस सुरक्षित गोशाला में रखा जाएगा। पशुपालन विभाग आपदा प्रभावित पशुपालकों को पशुओं के चारे के लिए कॉम्पैक्ट फीड ब्लॉक और साइलेज का लगातार वितरण कर रहा है।”
