• Tue. Oct 21st, 2025

    बीस इकाइयों को नोटिस देते हुए 7 दिन के अंदर सभी व्यवस्थाएं पूरी करने के निर्देश दिये गये हैं….

    Latest news webfastnews

    Almora : आज जिलाधिकारी वंदना के निर्देशों के अनुक्रम में उपजिलाधिकारी गोपाल सिंह चौहान के नेतृत्व में राजस्व विभाग, पर्यटन विभाग, पुलिस विभाग एवं खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा संयुक्त रूप से कसार देवी एवं बिंसर क्षेत्र (तहसील अल्मोड़ा) में होटल /रिसोर्ट, होम स्टे का संयुक्त निरीक्षण किया गया।

    इस दौरान टीम द्वारा विभिन्न मानकों की जांच की गई, जिसमें होटल/रिजॉर्ट का पंजीयन तथा जरूरी दस्तावेजों, अग्निशमन की व्यवस्था एवं कूड़े के निस्तारण की व्यवस्था आदि की जांच की गई। अवैध रूप से संचालित एवं मानकों का अनुपालन न करने वाले व्यापारियों के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई साथ ही 20 इकाइयों को नोटिस देते हुए 7 दिन के अंदर सभी व्यवस्थाएं पूरी करने के लिए निर्देशित भी किया गया।

    जिला पर्यटन अधिकारी ने बताया कि अल्मोड़ा क्षेत्र में अब तक 70 इकाइयों का निरीक्षण किया गया, जिनमे अनियमितताओं के कारण 5 इकाइयों का 10 हजार रुपए प्रति इकाई चालान भी किया गया। उन्होंने बताया कि पर्यटन विभाग में पंजीकरण हेतु तथा किसी भी जानकारी के लिए निम्न नंबरों पर संपर्क किया जा सकता है। 7409059091, 7300777370

    By D S Sijwali

    Work on Mass Media since 2002 ........

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *