• Tue. Jun 17th, 2025

    गुरिल्ला संगठन उत्तराखंड की कैबिनेट मंत्री पासवान के साथ भेंट, दिए सकारात्मक संकेत

    गुरिल्ला संगठन उत्तराखंड की कैबिनेट मंत्री पासवान के साथ भेंट, दिए सकारात्मक संकेत

    आज दिनांक- 06/ 06/ 2025 को एस एस बी गुरिल्ला संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं टिहरी जिले के जिला अध्यक्ष दिनेश प्रसाद गैरोला ने कहा है कि हमारे प्रदेश के मीडिया प्रभारी अनिल प्रसाद भट्ट, प्रदेश महासचिव एवं उत्तरकाशी जिला अध्यक्ष महावीर सिंह रावत ने कहा है कि कैबिनेट मंत्री खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय , भारत सरकार, नई दिल्ली में कैबिनेट मंत्री चिराग पासवान जी से गुरिल्ला संगठन उत्तराखंड की दिल्ली/ एन सी आर टीम की सकारात्मक भेंट हुई। हमारे दिल्ली/ एन सी आर के टीम के एस एस बी गुरिल्ला संगठन एन सी आर के अध्यक्ष नवीन बलूनी एवं एन सी आर दिल्ली के सचिव हुकम सिंह बिष्ट एवं हमारे पौड़ी जिला के जिला अध्यक्ष प्रेम सिंह रावत एवं समस्त दिल्ली एन सी आर एस एस बी गुरिल्ला टीम माननीय चिराग पासवान से मिलाने का जो काम किया है। लोग जन शक्ति पार्टी के आदरणीय मनोज गुप्ता द्वारा माननीय चिराग पासवान जी से जो मुलाकात कराई। जिसमें माननीय चिराग पासवान जी से जो मुलाकात हुई।

    हमारे प्रदेश के प्रदेश उपाध्यक्ष दिनेश प्रसाद गैरोला एवं टिहरी जिले के जिला अध्यक्ष दिनेश प्रसाद गैरोला ने कहा है कि चिराग पासवान ने एस एस बी गुरिल्लाओं की जो मांगों पर ध्यान देकर कहा है कि इस मैटर को पहले भली भांति समझ लें और उसके बाद हम इस पर रीडिंग करके समस्त उत्तराखंड के समस्त पदाधिकारी को हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष ब्रह्मानंद डाला कोटी एवं प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष, महासचिव, सचिव जितने भी एस एस बी गुरिल्ला संगठन के पदाधिकारी हैं। इनकी एक मुलाकात तुरंत नई दिल्ली में माननीय चिराग पासवान जी के नेतृत्व में कराई जाएगी। और बहुत ही जल्दी हमारे लोग जन शक्ति पार्टी के हमारे प्रदेश सचिव आदरणीय मनोज गुप्ता द्वारा दोबारा माननीय कैबिनेट मंत्री चिराग पासवान से मुलाकात बहुत जल्दी कराई जाएगी। और जो माननीय चिराग पासवान जी ने एस एस बी गुरिल्ला संगठन के लोगों को दिया है। हम चिराग पासवान जी का हार्दिक अभिनंदन और स्वागत करते हैं कि जिन्होंने गुरिल्ला संगठन की इस पीड़ा को समझा है। हम समस्त देश वासी एवं उत्तराखंड के एस एस बी गुरिल्ला संगठन के साथी एवं पदाधिकारी आदरणीय कैबिनेट मंत्री चिराग पासवान का धन्यवाद करते हैं। और करते रहेंगे और साथियों मैं समस्त उत्तराखंड के गुरिल्ला साथियों से कह देना चाहता हूं अपने-अपने सांसदों से प्रत्येक स्टेट के प्रदेश अध्यक्ष पदाधिकारी और 17 स्टेटों के पदाधिकारी अपने-अपने माननीय सांसदों को और माननीय विधायकों को अपनी समस्या बताएं। एस एस बी गुरिल्ला संगठन के लोग 20 सालों से शांतिपूर्ण ढंग से अपना आंदोलन को चला रहे हैं। लेकिन केंद्र और राज्य सरकार इस पर कोई ध्यान नहीं दे रही है।

    दिनेश प्रसाद गैरोला ने कहा मै एस एस बी गुरिल्ला संगठन का प्रदेश उपाध्यक्ष एवं टिहरी जिले का जिला अध्यक्ष सरकार को कह देना चाहता हूं। चाहे केंद्र सरकार हो चाहे राज्य सरकार हो इन गुरिल्ला साथियों ने जब 1962 व 1971 में देश पर एक आपातकालीन संकट आ गया था। सन 1962 में चीन से जब वार हुआ था और सन 1971 में बांग्लादेश से वार हुआ था। और 1999 में कारगिल युद्ध जब पाकिस्तान से हुआ था तब भी सरकार को एस एस बी गुरिल्लाओ ने पहले ही सरकार को बता दिया था कि पाकिस्तान युद्ध की तैयारी में है लेकिन सरकार ने ध्यान नहीं दिया जब वार हुआ तब सरकार को इसका पता चला और 1971 में बांग्लादेश युद्ध में एस एस बी गुरिल्लाओ की बहुत बड़ी इस लड़ाई में भूमिका है। यह एस एस बी डिपार्टमेंट को खुद पता है। एस एस बी के पास इन गुरिल्लाओ की भूमिका का पूरा विवरण है बांग्लादेश युद्ध में जो गुरिल्लाओं ने भूमिका निभाई थी। और इन गुरिल्ला साथियों ने देश की सीमाओं को सुरक्षित रखने में और फौजियों के साथ कंधा से कंधा मिलाकर काम करने में बहुत बड़ी भूमिका रही है। आज जो देश की सीमाएं सुरक्षित हैं वह एस एस बी गुरिल्लाओं के कारण सुरक्षित हैं। तो इन गुरिल्लाओ की भूमिका देश हित में रही है। इनको मणिपुर की तर्ज पर नौकरी व पेंशन एवं मृतक आश्रितों को पेंशन और ग्रेच्युटी दे देनी चाहिए। और मैं उत्तराखंड धामी सरकार को कह देना चाहता हूं और आपने जो वादे और जो आपने 20 दिसंबर 2023 को इतनी बड़ी कैबिनेट मीटिंग 18 सचिवों की आपने जो मीटिंग कराई थी। जिसमें अपने गुरिल्लाओं को समायोजित करने की बात करी थी। लेकिन 3 वर्ष बीतने पर भी इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। अगर धामी सरकार इस पर कोई कार्रवाई तुरंत नहीं करती है। तो गुरिल्ला संगठन के समस्त उत्तराखंड के पदाधिकारी एवं गुरिल्ला साथी सितंबर 2025 में एक बहुत बड़ा आंदोलन सी एम आवास कूच करने के लिए तैयार हैं। और धामी सरकार से कह देना चाहता हूं इसके बावजूद भी अगर कोई कार्रवाई नहीं होती है तो उत्तराखंड के कई गुरिल्ला साथी आत्मदाह करने के लिए मजबूर व बाध्य हो जाएंगे। तो मैं बहुत-बहुत बधाई देना चाहता हूं। अपने कैबिनेट मंत्री आदरणीय श्री चिराग पासवान जी को की जिन्होंने गुरिल्ला संगठन की मांगों पर तुरंत अमल करने का जो आश्वासन गुरिल्ला पदाधिकारीयों को दिया। मैं इनका बहुत-बहुत धन्यवाद करना चाहता हूं।

    आज मीटिंग दिल्ली एन सी आर मे नेतृत्व किया। वीरेंद्र सिंह रावत जी, सुनील पुण्डोरा जी, हमारी बहन बिना चौहान जी, हमारी बहन सुलोचना भारती, उपाध्यक्ष एस एस बी गुरिल्ला संगठन और हमारी बहन कोटद्वार से अंजलि थापा एवं समस्त उत्तराखंड पदाधिकारी एवं समस्त गुरिल्ला साथी एवं आज की मीटिंग में कई सैकड़ों गुरिल्ला साथी मौजूद थे।

    All type of Computer Works and All Types of govt application etc work

    By D S Sijwali

    Work on Mass Media since 2002 ........

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *