• Sun. Jun 22nd, 2025

    बुधवार रात बंद रहेगा हल्द्वानी- रुद्रपुर मार्ग

    Non-bailable warrant issued against key accused in Haldwani violence

    लालकुआं-रुद्रपुर सिडकुल हाल्ट के बीच रेलवे समपार फाटक एक बी मरम्मत कार्य के चलते बुधवार रात बंद रहेगा। इसके चलते रात साढे आठ बजे से बृहस्पतिवार सुबह छह बजे तक हल्द्वानी-रुद्रपुर सड़क मार्ग के वाहन महां नहीं गुजर सकेंगे। मातायात पुलिस ने इसके लिए डायवर्जन लागू किया है।पुलिस के अनुसार नैनीताल रोड से रुद्रपुर व रामपुर की ओर जाने बाले समस्त वाहन सिंधी चौराहा से डायवर्ट कर बरेली रोड होते हुए लालकुआं से नगला तिराहा होकर जाएंगे।कालाढूंगी रोड, सुशीला तिवारी अस्पताल की ओर से रामपुर रोड होते हुए स्टुपुर, रामपुर की ओर जाने वाले समस्त प्रकार के वाहन टोपीनगर, शीतल होटल, गन्ना सेंटर तिराहा से डामवर्ट होकर बरेली रोड से लालकुआं से नगला तिराहा होते हुए जाएंगे। चोरगलिमा रोड, गौलापार रोड़ की ओर से रुद्रपुर-रामपुर को जाने वाले समस्त वाहन तीन पानी तिराहा से बरेली रोड से लालकुआं होते हुए नगला तिराहा से जाएंगे।

    All type of Computer Works and All Types of govt application etc work

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *