Holi mahotshav 2025: रामलीला मैदान धारानौला में होली महोत्सव का भव्य उद्घाटन
बैठी होली प्रतियोगिता में घुश्मेश्वर महिला समिति आयी प्रथम
आज दिनांक 11 मार्च को विवेकानंद हिमालयी विकास केंद्र, अल्मोड़ा तथा संस्कृति निदेशालय, उत्तराखंड के संयुक्त तत्वावधान में दो दिवसीय (11-12 मार्च, 2025) होली महोत्सव का भव्य उद्घाटन रामलीला मैदान धारानौला में किया गया । होली महोत्सव के शुभारंभ के अवसर पर मुख्य अतिथि अल्मोड़ा नगर निगम के महापौर श्री अजय वर्मा, पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष श्री रघुनाथ सिंह चौहान , निवर्तमान जिला अध्यक्ष रमेश बहुगुणा तथा विवेकानंद हिमालयी विकास केंद्र, अल्मोड़ा के संयोजक दीपक पांडे ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर तथा अबीर – गुलाल लगाकर किया।
होली महोत्सव के इस अवसर पर संबोधित करते हुए महापौर अजय वर्मा ने कहा कि बसंत पंचमी से ही होली का रंग छाने लगता है। अल्मोड़ा की ऐतिहासिक परंपरा में दो माह चलने वाली होली में केवल अबीर गुलाल का टीका ही नहीं लगता, बल्कि बैठी होली व खड़ी होली गायन की शास्त्रीय परंपरा का प्रदर्शन भी किया जाता है। पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान ने कहा कि सांस्कृतिक विशेषता के रूप में अल्मोड़ा की होली को याद किया जाता है। बरसाने की होली के बाद अल्मोड़ा की होली का प्रमुख स्थान है। इस अवसर पर पूर्व जिला अध्यक्ष रमेश बहुगुणा ने कहा कि वर्तमान में होली के बदलते स्वरूप में महिलाओं का योगदान भी महत्वपूर्ण है। महिलाओं के बिना होली का पर्व अधूरा है कला, संस्कृति के क्षेत्र में महिलाओं की होली का सबसे बड़ा क्रेज स्वांग का है, जिसमें महिलाएं सामाजिक कुरीतियों पर कटाक्ष करती है। इस दौरान वे अनेक किरदार तथा वेश भूषा में नजर आती हैं। होली महोत्सव के आयोजक विवेकानंद हिमालय विकास केंद्र के संयोजक दीपक पांडे ने कहा कि वर्तमान समय में आधुनिकता के बदलते दौर में महिला होली की इस बढ़ती हुई परंपरा को संरक्षण व संवर्धन की आवश्यकता है ।
दो दिनों तक चलने वाले इस होली महोत्सव 2025 में पहले दिन महिला बैठी होली तथा दूसरे दिन पुरुष खड़ी होली का आयोजन किया जाएगा। आज प्रथम दिवस पर महिला बैठी होली का आयोजन किया गया, जिसमें अल्मोड़ा नगर की 8 टीमों ने प्रतिभा किया। गोलना कराड़िया (धारानौला) अल्मोड़ा, जन शिक्षण संस्थान (धारानौला) अल्मोड़ा, देवी मंदिर खत्याड़ी, मां भगवती समिति, मां दुर्गा शक्ति समिति , इंदिरा कॉलोनी अल्मोड़ा, भुवनेश्वर समिति, आवास विकास समिति आदि प्रमुख महिला टीमों ने प्रतिभाग किया। बैठी होली प्रतियोगिता में घुश्मेश्वर महिला समिति अल्मोड़ा प्रथम स्थान पर रही। जबकि मां दुर्गा शक्ति एवं जगदंबा समिति क्रमशः दूसरे एवं तीसरे स्थान पर रही। प्रतियोगिता के निर्णायक श्रीमती मनीषा भट्ट, संगीता जोशी, श्री रमेश लाल रहे।
इसके साथ ही नगर के नन्हे मुन्ने बाल कलाकारों ने भी प्रतिभागी कर अपनी होली गायन का प्रदर्शन किया ।
इस अवसर पर मनोज सवाल, रिकी भट्ट सी. एस. नैनवाल, सभासद श्याम पांडे सभासद कुलदीप मेर ,सभासद संजय जोशी , सभासद विनय जोशी ,टीटू बोरा , भोपाल मनराल, दीपक जोशी, हर्षा नैनवाल, हेमा कांडपाल , पवन जोशी, भगवान रावत, हीरा कनवाल , विमला तिवारी, दीपा बिष्ट, मनमोहन सिंह , श्वेता चन्याल, अमितेश सिंह, प्रांजलि भट्ट आदि ने प्रतिभा किया।