• Sun. Feb 23rd, 2025

    नगर निगम चुनाव में मातृशक्ति की अनदेखी नहीं होगी बरदाश्त, महिला कार्यकर्ताओं की अनदेखी हुई तो उठाएंगे बड़ा कदम- बिट्टू कर्नाटक

    अल्मोड़ा। नगर निगम चुनाव को लेकर अल्मोड़ा कांग्रेस में मची घमासान रुकने का नाम नहीं ले रहा है। मेयर पद के लिए पार्टी के महिला कार्यकर्ताओं के अलावा अन्य बाह्य दावेदारों की दावेदारी को लेकर कांग्रेस महिला कार्यकर्ताओं में नाराजगी बढ़ती जा रही है।
    इधर पूर्व दर्जा मंत्री बिट्टू कर्नाटक ने साफ तौर पर कह दिया है कि यदि पार्टी मात्र शक्ति/महिला कार्यकर्ता को टिकट न देकर पैराशूट के जरिए लाए गए प्रत्याशी को टिकट दिया जाता है तो वह मातृशक्ति की अनदेखी किया जाने पर बड़ा कदम उठाने को बाध्य होंगे। उन्होंने कहा कि इसकी सारी जिम्मेदारी पार्टी की होगी, क्योंकि इस बात की जानकारी उन्होंने पार्टी आलाकमान तक पहले ही पहुंचा दी है। श्री कर्नाटक ने कहा कि अगर पार्टी समर्पित महिला कार्यकर्ताओं का सम्मान नहीं करती है तो वह अपने सहयोगियों/ कार्यकर्ताओं को साथ लेकर राय मशवरा कर कोई बड़ा कदम उठाने के लिए मजबूर होंगे।जिसको लेकर उनके कार्यालय में लगातार बैठकों का दौर चल रहा है। जिस क्रम में पहले कल सांयकाल महिलाओं, आज 12 बजे से युवाओं और कल वरिष्ठ जनों के साथ बैठक कर सभी की आम राय से निर्णय लिया जाएगा।
    बता दें कि नगर निगम चुनाव में मेयर पद लेकर अल्मोड़ा कांग्रेस में मची घमासान के बीच कांग्रेस की वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष और पूर्व दर्जा मंत्री बिट्टू कर्नाटक के कार्यालय में बैठकों का दौर जारी है। उन्होंने कहा कि पार्टी में अगर कार्यकर्ताओं का सम्मान नहीं हुआ तो पार्टी कार्यकर्ताओं को साथ लेकर किसी भी हद तक जा सकते हैं।।

    All type of Computer Works and All Types of govt application etc work

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *