• Tue. Jul 8th, 2025

    अल्मोड़ा: पंचायत चुनाव नामांकन के आखिरी दिन हुए 3744 नामांकन

    अल्मोड़ा।.उत्तराखंड राज्य में होने जा रहे पंचायत चुनाव के लिए नामांकन का समय खत्म हो गया है। राज्य में होने जा रहे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया पूरी हो गई है।

    अल्मोड़ा जनपद में शनिवार को कुल 3744 नामांकन प्रस्तुत हुए। जिसमें ग्राम पंचायत सदस्य के 2272, प्रधान के 890, सदस्य क्षेत्र पंचायत के 520 और जिला पंचायत के 62 लोगों ने नामांकन कराया। इस प्रकार 4 दिनों में कुल 9838 में से 6883 लोगों ने ही नामांकन कराया।

    इस बार ग्राम प्रधान पदों के लिए दोगुने से अधिक नामांकन सामने आए हैं मगर ग्राम पंचायत सदस्यों के लिए कम लोगों ने ही नामांकन किया है। अब 7 से 9 जुलाई के बीच नामांकन पत्रों की जांच होगी और चुनाव का पहला चरण 24 जुलाई तथा दूसरा 28 जुलाई को होगा। बीते शनिवार को नामांकन प्रक्रिया पूरी कर दी गई है आखिरी दिन पूरे प्रदेश भर में नामांकन को लेकर उत्साह दिखा मगर सबसे कम नामांकन ग्राम पंचायत सदस्य के लिए दिखे। 28 जुलाई को दूसरे चरण का मतदान होने के बाद 31 जुलाई को मतदान के परिणाम सामने आएंगे।

    All type of Computer Works and All Types of govt application etc work

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *