लोस चुनाव: पाँच बजे तक अल्मोड़ा में मतदान प्रतिशत..
उत्तराखंड में शाम 5 बजे तक 53.56 प्रतिशत मतदान हुआ है, लोकसभा सीट की बात करे तो नैनीताल-उधमसिंह नगर में 59.36%, अल्मोड़ा में 44.43%, पौड़ी गढ़वाल में 48.79%, हरिद्वार में 59.01%, टिहरी गढ़वाल में 51.01% मतदान हुआ है। मतदान प्रतिशत के मामले में नैनीताल-उधमसिंह नगर में आगे चल रही है।
जिलाधिकारी विनीत तोमर एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पींचा ने आज अल्मोड़ा, सोमेश्वर के विभिन्न बूथों का निरीक्षण कर मतदान संचालन का जायजा लिया।
