• Wed. Nov 12th, 2025

    लखनऊ: मुख्यमंत्री धामी ने उत्तराखंड महा परिषद द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मोहन सिंह बिष्ट सभागार का उद्घाटन किया

    Byswati tewari

    Jan 31, 2023

    उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार देर शाम लखनऊ में उत्तराखंड महा परिषद द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में मोहन सिंह बिष्ट सभागार का उद्घाटन किया। सीएम धामी ने इस कार्यक्रम में बोलते हुए कहा कि देश और विदेश में रहने वाले प्रवासी लोक संस्कृति को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं और सरकार द्वारा उन्हें हर संभव मदद का आश्वासन दिया है।

    धामी ने सोमवार की शाम उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनके लखनऊ स्थित सरकारी आवास पर मुलाकात की और दोनों राज्यों के आपसी सहयोग से जुड़े विभिन्न विषयों पर चर्चा की।


    धामी ने ट्वीट किया, “आज लखनऊ पहुंचकर शेषावतार प्रभु श्री लक्ष्मण जी की नगरी देवभूमि के पुत्र एवं उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath जी से मुलाकात की।”

    उन्होंने कहा, “इस अवसर पर सतत विकास और जनकल्याण की दृष्टि से दोनों राज्यों के आपसी सहयोग से जुड़े विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई।”

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *