प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अंगदान अभियान की सफलता की प्रशंसा की हैं क्योंकि आयुष्मान भव अभियान के तहत 80,000 से अधिक लोगों ने अंगदान करने का संकल्प लिया है। पीएम मोदी ने सोमवार, 16 अक्तूबर को अपने आधिकारक सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक पोस्ट को साझा किया और आयुष्मान भव अभियान पर मिली प्रतिक्रिया की सराहना की।
पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट किया, “इस प्रयास को मिली शानदार प्रतिक्रिया से प्रसन्नता हुई है! यह सच में जीवन बचाने की दिशा में एक उल्लेखनीय कदम है। मुझे उम्मीद है कि भविष्य में और अधिक लोग इस नेक पहल में शामिल होंगे।”
आयुष्मान भव: कैंपेन
विगत 17 सितंबर को पीएम मोदी के जन्मदिन के मौके पर आयुष्मान भव: कैंपेन की शुरुआत की गयी थी। जिसके तहत देशभर में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस मौके पर सरकार देश के लोगों को स्वास्थ सेवाओं का तोहफा दिया। इस कैंपेन के तहत आम लोगों को स्वास्थ्य समस्याओं के प्रति जागरुक करके सरकारी योजनाओं के बारे में बताया गया। इस कैंपेन की मदद से 35 करोड़ लोगों तक लाभ पहुंचाने की कोशिश थी। कैंपेन के लिए आयुष्मान मेले, आयुष्मान कार्ड बांटने की प्रक्रिया में तेजी और आयुष्मान सभाएं जैसी कैटेगरी तय की गई हैं।
इस आयुष्मान भव अभियान का मकसद सिर्फ आयुष्मान भारत योजना को लोगों तक पहुंचाना नहीं है, बल्कि सरकार की सभी स्वास्थ्य योजनाओं की जानकारी लोगों को पहुंचाना है।