विश्व लीवर दिवस
❇️ दिल्ली| इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (IGI) हवाईअड्डे पर एक अंतरराष्ट्रीय विमान के शौचालय से करीब 75 लाख रुपये की सोने की तीन छड़ें बरामद हुई हैं। सीमा शुल्क अधिनियम, 1962 की धारा 110 के तहत पैकिंग सामग्री के साथ सोने को जब्त किया गया है।
❇️ प्रधानमंत्री आज नई दिल्ली में पहले वैश्विक बौद्ध शिखर सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। इस दो दिवसीय शिखर सम्मेलन की मेजबानी संस्कृति मंत्रालय अंतर्राष्ट्रीय बौद्ध परिसंघ के सहयोग से करेगा।
❇️ केन्द्र ने क्वांटम प्रौद्योगिकी में वैज्ञानिक और औदयोगिक विकास अनुसंधान के लिए क्वांटम मिशन को मंजूरी दी। छह हजार करोड रूपये आवंटित।।
❇️ दुनिया के दसवें सबसे ऊंचे पर्वत माउंट अन्नपूर्णा पर गहरी दरारों में गिरे एक भारतीय पर्वतारोही अनुराग मालू के लिए खोज और बचाव अभियान चल रहा है। वह सतत विकास लक्ष्यों के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए पर्वत शिखर पर चढ़ रहे थे।
❇️ चीन की राजधानी पेइचिंग (बीजिंग) में अस्पताल के वॉर्ड में आग लगी, 29 लोगों की मृत्यु ,कई घायल हुए।
❇️ पुलिस ने आगामी चारधाम यात्रा में साइबर ठगों से बचाव के लिए बिना वेबसाइट सत्यापन के हेलीसेवा टिकट बुक नहीं करने की अपील की है। इसके लिए पुलिस की ओर से दो नंबर जारी किये गये हैं। हेली सेवा के नाम पर प्रयोग की जा रही अब-तक कुल 08 फर्जी वेबसाइटों को बंद कराया है।
❇️ आईपीएल 2023 के 26वें मैच में लखनऊ सुपर जायन्ट्स ने 10 रन से जीत हासिल की।
❇️ सेम सेक्स मैरिज की वैधता पर सुप्रीम कोर्ट में चल रही सुनवाई के दौरान बुधवार को केंद्र सरकार ने अपील की है कि इस मामले में सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को पार्टी बनाया जाए।
❇️ अतीक़ अहमद की हत्या के मामले में प्रयागराज के शाहगंज पुलिस थाना प्रभारी सहित चार पुलिस अधिकारियों को ‘लापरवाही’ बरतने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है।
❇️ संयुक्त राष्ट्र पॉपुलेशन फंड डेटा की ओर से जारी नई रिपोर्ट के अनुसार इस साल के मध्य तक भारत चीन को पछाड़ कर सबसे अधिक आबादी वाला देश बन जाएगा। चीन ने कहा है कि उसके पास अभी भी 90 करोड़ से अधिक आबादी वाली क्वॉलिटी यानी गुणवत्ता वाली वर्कफ़ोर्स है।भारत की आबादी अब 142.86 करोड़ है।
❇️ केंद्रीय कैबिनेट ने बुधवार को सिनेमेटोग्राफ़ (संशोधन) विधेयक 2023 को मंज़ूरी दे दी। फ़िल्मों को सर्टिफ़िकेट देने के मौजूदा तरीके में बदलाव हो सकता है।
❇️ यमन की राजधानी में वित्तीय सहायता वितरित करने के लिए आयोजित एक कार्यक्रम में लोगों ने भगदड़ मचाई है और कम से कम 78 लोग मारे गए हैं और दर्जनों अन्य घायल हुए हैं।
❇️पूरे देश मे ठगी करने वाले कस्टमर केयर रैकेट का भंडाफोड़; जामताड़ा से छह में से पांच गिरफ्तार हुए। एक अन्य को पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद से गिरफ्तार किया गया। अबतक 2,500 से अधिक लोगों को करोड़ों रुपये की ठगी कर चुके है।