🌺 आज पूरे देश में भगवान जगन्नाथ जी की रथयात्रा निकाली जाएगी। हर साल की तरह इस साल आषाढ़ माह के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि यानी आज विश्व प्रसिद्ध ओड़िशा के पुरी में भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा निकलेगी। पुरी में सुबह से ही उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
✳️ बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय के ख़िलाफ़ कांग्रेस नेता प्रियांक खड़गे ने मानहानि की शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत बेंगलुरु के हाई ग्राउंड्स पुलिस स्टेशन में दी गई है।खड़गे का आरोप है कि मालवीय ने दुष्प्रचार और लोगों को उकसाने के उद्देश्य से राहुल गांधी से जुड़ा एक वीडियो शेयर किया था
✳️ नेपाल में आदिपुरुष फ़िल्म को लेकर नाराज़गी बढ़ गई है. राजधानी काठमांडू के बाद पोखरा में भी फ़िल्म को बैन करने का एलान किया गया।
✳️ हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा – सेक्युलर ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाले महागठबंधन से समर्थन वापस लिया।
✳️ भारत वियतनाम को स्वदेश में निर्मित इन-सर्विस मिसाइल कार्वेट आईएनएस किरपान उपहार स्वरूप देगा।
✳️ आईसीसी क्रिकेट विश्वकप के क्वालीफायर मैच में ग्रुप-बी के मैच में ओमान ने आयरलैंड को पांच विकेट से हरा दिया।
✳️ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमरीका और मिस्र की पांच दिन की यात्रा पर आज रवाना होंगे। बुधवार को संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में योग दिवस समारोह का नेतृत्व करेंगे।
✳️ ओडिशा: भुवनेश्वर में लघु कलाकार एल. ईश्वर राव ने पुरी रथ यात्रा के संबंध में पर्यावरण के अनुकूल रथ बनाया। लघु कलाकार एल. ईश्वर राव ने बताया, “मैंने ये रथ कागज से बनाया है। रथ की लंबाई 9 इंच है। इसके साथ ही मैंने जगन्नाथ, बलभद्र, सुभद्रा जी की मूर्ती लगाई है जो नीम की लकड़ी से बनी है।”
✳️ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा यूनिफॉर्म सिविल कोड हमारे देश के निर्देशक सिद्धांत का हिस्सा है। इस पर विवाद क्यों हो रहा है?…गोवा और मध्य प्रदेश में यह पहले से ही लागू है। मैं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को बधाई देता हूं जिन्होंने इस दिशा में पहल की है।
✳️ उत्तराखंड शासन ने केदारनाथ विधानसभा क्षेत्र के त्रियुगीनारायण से तोषी तक मोटर मार्ग के नव निर्माण के लिए चार करोड़ बावन लाख रूपये स्वीकृत किए हैं। साथ ही ऊखीमठ के तौणीधार-पैलिंग मोटर मार्ग के सुधारीकरण के लिए चार करोड़ सत्तर लाख रूपये की वित्तीय स्वीकृति दी है।
✳️ अम्बेडकर चौक ऋषिकेश में सार्वजनिक स्थल पर शराब पीकर हुडदंग करने वाले हरियाणा निवासी 03 युवकों का “ऑपरेशन मर्यादा” के तहत पुलिस एक्ट में चालान कर गाड़ी की सीज।
✳️ गुजरात: अहमदाबाद में जगन्नाथ मंदिर से रथ यात्रा शुरू होने से पहले रथ पर भगवान जगन्नाथ, भगवान बलभद्र और देवी सुभद्रा जी की मूर्तियां स्थापित की गई।
