• Mon. Dec 16th, 2024

    वेब फ़ास्ट न्यूज़

    पल- पल की खबर, पल भर में . . .

    सुबह सवेरे: देश दुनिया की बड़ी हलचल

    ✳️ चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) ने गुजरात टाइटंस (जीटी) को 5 विकेट से हराकर अपनी पांचवीं आईपीएल ट्रॉफी जीती। पांचवी बार बनी आईपीएल चैंपियन।
    ✳️ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मणिपुर के तीन दिन के दौरे पर। केंद्रीय मंत्री अमित शाह आज सर्वदलीय बैठक की अध्यक्षता करेंगे। इसके अलावा राज्य में शांति उपायों के लिए कई नेताओं के साथ बातचीत भी करेंगे।
    ✳️

    ✳️ उत्तर प्रदेश: तेज रफ्तार कार के डिवाइडर से टकराने से 4 लोगों की मृत्यु हो गई और 3 लोग घायल हुए। कन्नौज मेडिकल कॉलेज के ईएमओ डॉ.शादाब हुसैन ने बताया, ” आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर एक कार दुर्घटना में 4 लोगों की मृत्यु हो हई और 3 लोग घायल हुए। 3 लोग काफी गंभीर अवस्था में यहां आए थे जिनका इलाज किया गया जब उनकी स्थिति स्थिर हुई तो उन्हें हायर सेंटर भेजा गया।”
    ✳️ भारत की जी-20 अध्यक्षता के अंतर्गत स्टार्टअप-20 सहभागिता समूह की तीसरी बैठक तीन और चार जून को गोवा में आयोजित होगी।
    ✳️ भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने बैंकों के निदेशक मंडलों को ग्राहकों के संरक्षण के लिए उचित कार्यप्रणाली अपनाने की सलाह दी।
    ✳️ सीतापुर में फर्जी वेबसाइट के जरिए धोखाधड़ी करने वाले 5 अंतर्राज्यीय साइबर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। ये फर्ज़ी वेबसाइट बनाकर उसपर आने वाले लोगों का रजिस्ट्रेशन कर ओटीपी के माध्यम से उनके बैंक खाते की जानकारी लेकर उसे खाली कर देते थे।
    ✳️ कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में चल रहे खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स की निशानेबाजी स्‍पर्धा में कमलजीत ने गोल्ड मेडल जीता। उन्होंने फाइनल में विश्व कप गोल्ड मेडल विजेता सरबजोत को हराया।
    ✳️ नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड 31 मई से 3 जून तक भारत की आधिकारिक यात्रा पर रहेंगे। वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निमंत्रण पर भारत आ रहे हैं।
    ✳️ मध्य प्रदेश: ग्वालियर में कुएं में गिरने से एक 13 वर्षीय बच्चे की मृत्यु हो गई। SP राजेश चंदेल ने बताया, “यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। हमने मामला दर्ज़ कर लिया है, इसकी विवेचना की जा रही है।
    ✳️ थाना नंदग्राम में कूड़े के ढेर के पास एक नर कंकाल व 4 हड्डियों के पाए जाने की सूचना मिली। प्रथम दृष्टया ऐसा लग रहा है कि यह टोने-टोटके का मामला है। नर कंकाल को पोस्टमॉर्टम व डीएनए जांच के लिए भेजा गया है।
    ✳️ भारत के प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद के सदस्य संजीव सान्याल का कहना है कि दुनियाभर में जारी की जाने वालीं विभिन्न रैंकिग सूचियों का विरोध किया जाएगा क्योंकि वे एजेंडा आधारित होती हैं और उनके कारण व्यापार में नुकसान होता है।

    All type of Computer Works and All Types of govt application etc work

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *